उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को घोषणा की थी कि राज्य सरकार बच्ची के पालन-पोषण का खर्च उठाएगी और बचाने वाले बोटमैन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर जिले में गंगा नदी में एक नवजात बच्ची बहते बक्से में मिली थी। बच्ची को पाने वाले नाविक (Boatman) को उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा सम्मानित किया गया है। बोटमैन गुल्लू चौधरी को सरकार के तरफ से एक नाव दी गई है इसके साथ ही उसे पात्रता के अनुसार राज्य सरकार की योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग से पिटाई का मामला, FIR में न्यूज पोर्टल, 2 पत्रकार और 3 कांग्रेसी नेताओं का नाम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को घोषणा की थी कि राज्य सरकार बच्ची के पालन-पोषण का खर्च उठाएगी और बचाने वाले बोटमैन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। गाजीपुर के डीएम एमपी सिंह, अधिकारियों के साथ गुरुवार को गाजीपुर के ददरी घाट के पास वोटमैन के घर पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें- नोएडा मेट्रो के NMRC ऑफिस में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
डिवीजनल कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा, “ गाजीपुर डीएम ने व्यक्तिगत रूप से गुल्लू चौधरी की फाइनेंसियल स्थिति के बारे में जानकारी ली थी। उसके पास एक घर है। जिस कारण से वह आवास योजना के लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है। पता चला कि वह अपना घर चलाने के लिए दूसरे लोगों की नाव लेता है। उसके बाद प्रशासन की सिफारिश में यह निर्णय लिया गया कि उसे एक नाव दे दी जाए।
नाव में मिली थी बच्ची
ददरी घाट पर गंगा किनारे एक लकड़ी के बक्से से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। वहा बोटमैन गुल्लू चौधरी खड़ा था। उसने देखा कि एक नवजात बच्ची बक्से में है और वो रो रही है। बक्से में देवी-देवताओं की फोटो लगी थी। इसके अलावा उसमें एक कुंडली भी मिली है। बच्ची मिलने की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस बच्ची को आशा ज्योति केंद्र लेकर गई थी।