एक्सीडेंट की जानकारी होने पर बकेवर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि बोलेरो की ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ।
इटावा (Uttar Pradesh) । बेटी की शादी के लिए घर जा रहे परिवार की खुशियां अब बदल गई। नेशनल हाइवे-2 पर बकेवर थाने इलाके में एक बोलेरो खड़े ट्रक से टकरा गई। बोलेरो में एक ही परिवार के आठ लोग सवार थे। जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। मरने वालों में मां और दो बेटे शामिल हैं।
यह है पूरा मामला
नेशनल हाइवे-2 पर बकेवर थाने इलाके में खड़े ट्रक से उनकी बोलेरो टकरा गई। इससे बोलेरो में सवार आठ घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। इनमें पत्नी रेखा (45), पंकज (18) और बंटी (13) शामिल हैं।
इस कारण हुआ हादसा
एक्सीडेंट की जानकारी होने पर बकेवर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि बोलेरो की ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ।
25 साल से रहते थे छत्तीसगढ़
राजाराम नायक पिछले 25 साल से छत्तीसगढ़ के गंडई में कपड़े की फेरी लगाने का काम करते हैं। अब परिवार के साथ छत्तीसगढ़ में ही रहते हैं। वे बड़ी बेटी आरती की शादी अपने पैतृक गांव कासगंज के गांव धरना निनाव से करने पूरे परिवार के साथ बोलेरो से पुरे परिवार के साथ घर जा रहे थे।