पति का दूसरे से था अवैध संबंध, पूरे परिवार ने ट्रेन से कटकर दे दी जान, मोबाइल से हुई पहचान

Published : May 27, 2020, 12:03 PM ISTUpdated : May 27, 2020, 12:11 PM IST
पति का दूसरे से था अवैध संबंध, पूरे परिवार ने ट्रेन से कटकर दे दी जान, मोबाइल से हुई पहचान

सार

मालगाड़ी के चालक ने सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर मोबाइल मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी की पहचान की।

चंदौली (Uttar Pradesh) । मालगाड़ी से कटकर चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर मिली टूटी मोबाइल से सिम निकालकर ट्रेस किया और मृतकों की पहचान की। मरने वाले एक ही परिवार के हैं, जो रिश्ते में मां, बेटी और बेटे बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक सभी सैयदराजा कोतवाली के सुदाव गांव के रहने वाले हैं। जांच में यह बात सामने आई कि पति के अवैध संबंध होने से परेशान परिवार ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला
एसपी हेमंत कुटियाल के मुताबिक अवैध संबंधों में लिप्त पति रामउग्रह मौर्य की पत्नी प्रेमशिला देवी से अक्सर विवाद होता रहता था। इसी को लेकर महिला तनाव में रहती थी। 

मोबाइल से हुई पहचान
बीती रात प्रेमशिला देवी (38), बेटे चंचल, रंजना और अजित उर्फ धीरू के साथ मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। मालगाड़ी के चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर मोबाइल मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी की पहचान की।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी