मुंबई में योगी से बॉलीवुड हस्तियों ने की मुलाकात, CM ने बताया अपना बिग ऑफर

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फरवरी महीने में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को सफल बनाने और यूपी में अध‍िक न‍िवेश को बढ़ावा देने के ल‍िए बॉलवुड हस्तियों से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रदेश में फि‍ल्‍म स‍िटी को व‍िकस‍ित करने की रही।

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2023 5:12 AM IST / Updated: Jan 06 2023, 11:42 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे के दौरन बीते गुरुवार को बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात की। बता दें कि यूपी की योगी सरकार प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। बता दें कि बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात कर सीएम योगी ने यूपी को फिल्म-अनुकूल राज्य के रूप में प्रस्तुत करते हुए मनोरंजन उद्योग के प्रमुख सदस्यों को अपने राज्य को फिल्म-निर्माण गंतव्य के रूप में तलाशने के लिए आमंत्रित किया है।

फिल्म बिरादरी के दो सदस्यों को बनाया सांसद- CM योगी
इस दौरान सीएम योगी ने बालीवुड के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म बिरादरी के दो सदस्यों को सांसद बनाया है। साथ ही वह यह भी जानते हैं कि आप किन मुद्दों का सामना करते हैं और क्या करने की जरूरत है। सीएम योगी ने आगे कहा कि सिनेमा देश की एकता और संप्रभुता को बनाए रखने और समाज को जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है। बता दें कि फरवरी महीने में आयोजित होने वाले ग्‍लोबल इनवेस्‍टर सम‍िट 2023 के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि यूपी फिल्म अनुकूल राज्य के तौर पर उभरा है। 

Latest Videos

सुरक्ष‍ित वातावरण के साथ मिलेगी अच्छी कनेक्टिविटी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी मान्यता दी गई है। यूपी में अच्छी कनेक्टिविटी के अलावा सुरक्षित वातावरण भी है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार की फिल्म नीति के तहत अगर कोई वेब सीरीज बनाई जाती है तो उसे 50 फीसदी तक सब्सिडी भी दी जाएगी। बता दें कि सीएम योगी के साथ इस बैठक में गोरखपुर लोकसभा सांसद और अभिनेता रवि किशन, फिल्म निर्माता बोनी कपूर, पार्श्व गायक सोनू निगम, कैलाश खेर, अभिनेता सुनील शेट्टी, फिल्म निर्माता चंद्रप्रकाश द्विवेदी, मधुर भंडारकर और राजकुमार संतोषी और भोजपुरी अभिनेता निरहुआ शामिल रहे।

मुख्तार अंसारी की सजा पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt