बहन को प्रेमी से अलग करने के लिए चली थी ये खौफनाक चाल, इस तरह भाई ने संदेश वाहक बने बच्चे का किया कत्ल

हत्यारा परिवार वालों सहित पुलिस के साथ मासूम के शव की तलाश करवाता था। जहां-जहां पुलिस और मृतक के परिवार वाले जाते उनके साथ भी जाता था, जिससे किसी को उसके ऊपर शक ना हो, लेकिन पुलिस ने सुराग मिलने पर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने राज खोल दिया।
 

Ankur Shukla | Published : Feb 3, 2020 11:47 AM IST / Updated: Feb 03 2020, 05:28 PM IST

सीतापुर (Uttar Pradesh)। बहन को प्रेमी से जुदा करने के लिए भाई ने खौफनाक कदम उठाया। प्रेमी युगल के बीच संदेश वाहक का काम कर रहे 12 साल के मासूम की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को आम के बगीचे में ले जाकर जमीन में गाड़ दिया। इतना ही नहीं बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए पुलिस की आंखों में धूल झोकने लगा, लेकिन जांच के दौरान शक होने पर पुलिस ने उसे ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो पूरा राज खोल दिया। जनवरी माह में हुई इस घटना का खुलासा आज पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए बांके को भी बरामद किया। बता दें कि यह वारदात रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बासुरा गांव की है।

तीनों को समझा चुका था हत्यारा
निसार की बहन का गांव के ही बबलू से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका निसार विरोध करता था। वहीं, गांव के ही तौफीक का पुत्र अरमान प्रेमी युगल के  बीच संदेश वाहक का काम करता था। निसार ने प्रेमी युगल समेत मासूम अरमान को भी काफी समझाया, लेकिन कोई भी नहीं माना। 

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
निसार की बातों को तीनों ने अनसुना कर दिया। इसी बात को लेकर खफा निसार ने अरमान को ही रास्ते से हटाने की सोच ली। योजनाबद्ध तरीके से अरमान की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद निसार ने अरमान के शव को आम की बाग में ले जाकर जमीन में दफन कर दिया था। 

बहन के प्रेमी को भेजना चाहता था जेल
बहन और उसके प्रेमी के बीच संदेश वाहक का करने वाले अरमान की हत्या करने के बाद प्रेमी बबलू को भी रास्ते से हटाने के लिए निसार ने चाल चली। मृतक अरमान के पिता तौफीक से बबलू सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। निसार का मानना था कि अरमान की हत्या में बबलू जेल चला जाएगा और उसके बाद उसकी बहन का बबलू के साथ प्रेम प्रसंग खत्म हो जाएगा।

पुलिस के साथ खोज रहा था अरमान की लाश
अरमान की हत्या करने के बाद निसार परिवार वालों सहित पुलिस के साथ अरमान की तलाश करवाता रहा। जहां-जहां पुलिस और अरमान के परिवार वाले जाते उनके साथ ही निसार भी जाता था, जिससे किसी को उसके ऊपर शक ना हो, लेकिन पुलिस ने सुराग मिलने पर निसार को ही गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने राज खोल दिया।

Share this article
click me!