मायावती ने कांशीराम की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धासुमन, कहा- चमचा युग में मिशन पर डटे रहना असली श्रद्धांजलि

मायावती ने कहा कि वास्तव में वर्तमान में जारी 'चमचा युग' में बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के मिशनरी कारवाँ के प्रति तन, मन की लगन तथा धन्नासेठों के धनबल की जकड़ के बजाय अपने खून-पसीने से अर्जित धन के बल पर डटे रहना कोई मामूली बात नहीं है बल्कि बड़ी बात है जो इस मूवमेन्ट की ही देन है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 5:32 AM IST / Updated: Mar 15 2022, 11:51 AM IST

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के नेतृत्व में बी.एस.पी. द्वारा बामसेफ, डी. एस-4 व बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम को उनके जन्मदिन पर विभिन्न रूपों में श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर बीएसपी यूपी प्रदेश कार्यालय (BSP Chief Lucknow) में आयोजित कार्यक्रम में मायावती ने कांशीराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।

इस दौरान कहा गया कि देश में करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों व अन्य उपेक्षितों को लाचारी व मजलूमी की जिन्दगी से निकाल कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के बी. एस.पी. के संघर्ष में दृढ़ संकल्प के साथ लगातार डटे रहना ही कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मानवतावादी मूवमेन्ट को जीवन्त बनाने के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष किया और अनन्त कुर्बानियाँ दी तथा इसके बल पर काफी सफलता भी अर्जित की व देश की राजनीति को नया आयाम दिया। ऐसे महापुरुष की यादों को चिर स्थाई बनाने के लिए बी.एस.पी. की यहाँ यूपी में रही सरकारों के दौरान उनके नाम पर अनेकों भव्य स्थल, पार्क, शिक्षण संस्थान, अस्पताल व आवासीय कालोनी आदि बनाये गये तथा कई जनकल्याणकारी योजनायें भी चलाई गई। राजधानी लखनऊ में स्थापित कांशीराम स्मारक स्थल इनमें सर्वप्रमुख है।

Latest Videos

वास्तव में वर्तमान में जारी 'चमचा युग' में बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के मिशनरी कारवाँ के प्रति तन, मन की लगन तथा धन्नासेठों के धनबल की जकड़ के बजाय अपने खून-पसीने से अर्जित धन के बल पर डटे रहना कोई मामूली बात नहीं है बल्कि बड़ी बात है जो इस मूवमेन्ट की ही देन है और जिसके बल पर ही बी.एस.पी. ने खासकर यूपी में कई ऐतिहासिक सफलतायें भी अर्जित की हैं। आगे भी हमें हर हाल में अपने उसूलों के साथ संघर्ष में लगातार डटे रहना है।

मायावती ने यूपी व देश भर में उन सभी लोगों का तहेदिल से आभार प्रकट किया जो काफी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने मिशन में मुस्तैदी से लगे हुए हैं तथा कांशीराम को बहुजन मूवमेन्ट के प्रति उनके साहसिक व ऐतिहासिक योगदानों के लिए किसी न किसी रूप में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।

राजभर बोले- पूर्वांचल की 122 सीटों पर BJP ने किए नाम फाइनल, BSP ने दिया सिंबल

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट