
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है लेकिन स्वतंत्रता संघर्ष के जो मूल्य थे, वे नेपथ्य में हो गए हैं। लोकतंत्र का मूल आधार खतरे में है। संसदीय जनतंत्र की सार्थक भूमिका बनाए रखने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से सदन के अंदर व बाहर जनता की आवाज पुरजोर तरीके से उठाएगी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में प्रदेश के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से आए नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात में कहा कि पांच वर्ष तक सत्ता में रहते हुए भाजपा ने जनहित का कोई काम नहीं किया। अब फिर प्रदेश में भाजपा सरकार आ गई है ऐसे में जो समस्याएं भाजपा ने पैदा की हैं, उनका निदान दूर-दूर तक होता नहीं दिख रहा है। विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा की भय-भ्रम की राजनीति की शिकार हो गई है। सपा अपने तमाम सहयोगियों और समर्थकों के साथ नई ऊर्जा के साथ भविष्य की रणनीति बनाकर संघर्ष करती रहेगी।
राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि विगत पांच दिनों से अखिलेश यादव से दर्जनों नवनिर्वाचित विधायकों और गठबंधन के नेताओं के अलावा हजारों समर्थकों ने भी भेंट की है। उन्होंने अखिलेश यादव के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनको अपना पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया है। कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावों में हुई धांधली से भी अवगत कराया है। ईवीएम और सत्ता के दुरुपयोग की चर्चाएं हर तरफ हो रही हैं।
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के भांजे सुफियान अली शम्सी सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। शम्सी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में साइकिल पर सवार हुए हैं। मुजफ्फरनगर निवासी शम्सी कई वर्षों से समाज सेवा कर रहे हैं। उनके सपा में शामिल होने के अवसर पर अजीज कुरैशी भी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।