फर्रुखाबाद में बीएसपी नेता अनुपम दुबे पर कसा शिकंजा, करोड़ों की लागत की प्रॉपर्टी हुई कुर्क

Published : Jun 27, 2022, 05:02 PM IST
 फर्रुखाबाद में बीएसपी नेता अनुपम दुबे पर कसा शिकंजा, करोड़ों की लागत की प्रॉपर्टी हुई कुर्क

सार

फर्रुखाबाद जिले में बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे के ठंडी सड़क स्थित गुरु शरणम होटल को तहसीलदार ने सीज करने की कार्रवाई की। यह कार्रवाई गैंगस्टर मामले में की गई है।

फरुखाबाद : फर्रुखाबाद जिले में बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे के ठंडी सड़क स्थित गुरु शरणम होटल को तहसीलदार ने सीज करने की कार्रवाई की है। आपको बता दें कि गैंगस्टर मामले में यह कार्रवाई की गई है। सूचना मिलने पर अनुपम की पत्नी मीनाक्षी दुबे मौके पर पहुंची। इस दौरान तहसीलदार से उनकी नोकझोंक भी हुई। इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कई थानों की फोर्स मौजूद थी।

होटल के सभी कमरे किये गए चेक
करीब एक घंटे बाद तहसीलदार और पुलिस की टीम तीसरी मंजिल पर गई। सभी कमरे बीएसपी नेता की पत्नी  मीनाक्षी दुबे के सामने चेक किए गए। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन में होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर और कम्प्यूटर के सीपीयू भी कब्जे में ले लिए है। बताते चलें कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे इंस्पेक्टर रामनिवासी व ठेकेदार शमीम हत्याकांड में मैनपुरी की जिला जेल में बंद हैं।

हत्यकांड मामले में जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे
गौरतलब है कि जनपद कन्नौज के समधन निवासी ठेकेदार शमीम खान की वर्ष 1995 में फतेहगढ़ में और गुरसहायगंज कोतवाली में तैनात तत्कालीन इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की वर्ष 1996 में कानपुर के रावतपुर स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन दोनों मामलों में आरोपी बसपा नेता अनुपम दुबे का नाम सामने आया था। इस को लेकर उन पर कार्रवाई की गई थी और वो जेल में बंद है। प्रशासन का कहना है कि ये सारी संपत्ति अवैध रूप से बनाई गई हैं और .यही कारण है कि अवैध रूप से बनी संपत्ति को लेकर जिला प्रशासन की नज़र टेढ़ी हो गई है। प्रशासन ने अनुपम दुबे की और भी जो संपत्ति है उनको लेकर भी एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। क्योंकि पता चला है कि और भी कई संपत्तियां अवैध रुप से बनाई गई है।

मेरठ: मारपीट के मामले में जांच करने गई पुलिस के साथ हाथापाई, मौका पाकर आरोपी हुआ फरार

बाराबंकी: 4 माह पहले हुए निकाह के बाद पत्नी को तीन तलाक देकर भगाया, रात में 5 किमी पैदल चलकर मायके आई पीड़िता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!
ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया