फर्रुखाबाद में बीएसपी नेता अनुपम दुबे पर कसा शिकंजा, करोड़ों की लागत की प्रॉपर्टी हुई कुर्क

फर्रुखाबाद जिले में बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे के ठंडी सड़क स्थित गुरु शरणम होटल को तहसीलदार ने सीज करने की कार्रवाई की। यह कार्रवाई गैंगस्टर मामले में की गई है।

फरुखाबाद : फर्रुखाबाद जिले में बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे के ठंडी सड़क स्थित गुरु शरणम होटल को तहसीलदार ने सीज करने की कार्रवाई की है। आपको बता दें कि गैंगस्टर मामले में यह कार्रवाई की गई है। सूचना मिलने पर अनुपम की पत्नी मीनाक्षी दुबे मौके पर पहुंची। इस दौरान तहसीलदार से उनकी नोकझोंक भी हुई। इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कई थानों की फोर्स मौजूद थी।

होटल के सभी कमरे किये गए चेक
करीब एक घंटे बाद तहसीलदार और पुलिस की टीम तीसरी मंजिल पर गई। सभी कमरे बीएसपी नेता की पत्नी  मीनाक्षी दुबे के सामने चेक किए गए। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन में होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर और कम्प्यूटर के सीपीयू भी कब्जे में ले लिए है। बताते चलें कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे इंस्पेक्टर रामनिवासी व ठेकेदार शमीम हत्याकांड में मैनपुरी की जिला जेल में बंद हैं।

Latest Videos

हत्यकांड मामले में जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे
गौरतलब है कि जनपद कन्नौज के समधन निवासी ठेकेदार शमीम खान की वर्ष 1995 में फतेहगढ़ में और गुरसहायगंज कोतवाली में तैनात तत्कालीन इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की वर्ष 1996 में कानपुर के रावतपुर स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन दोनों मामलों में आरोपी बसपा नेता अनुपम दुबे का नाम सामने आया था। इस को लेकर उन पर कार्रवाई की गई थी और वो जेल में बंद है। प्रशासन का कहना है कि ये सारी संपत्ति अवैध रूप से बनाई गई हैं और .यही कारण है कि अवैध रूप से बनी संपत्ति को लेकर जिला प्रशासन की नज़र टेढ़ी हो गई है। प्रशासन ने अनुपम दुबे की और भी जो संपत्ति है उनको लेकर भी एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। क्योंकि पता चला है कि और भी कई संपत्तियां अवैध रुप से बनाई गई है।

मेरठ: मारपीट के मामले में जांच करने गई पुलिस के साथ हाथापाई, मौका पाकर आरोपी हुआ फरार

बाराबंकी: 4 माह पहले हुए निकाह के बाद पत्नी को तीन तलाक देकर भगाया, रात में 5 किमी पैदल चलकर मायके आई पीड़िता

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?