बसपा सुप्रीमो मायावती ने कसा तंज, ट्वीट कर बोला- कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें

Published : Jan 23, 2022, 10:53 AM IST
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कसा तंज, ट्वीट कर बोला- कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें

सार

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में लगे हुए है। लेकिन इन सबके बीच राजनीतिक दल एक दूसरे पर वार करने से नहीं चूकते हैं। हाल ही में बसपा सुप्रिमो मायावती ने कांग्रेस पर ट्वीट कर वार किया हैं। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने तरह से प्रयास करने में लगे हुए हैं। इसी बीच सभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर रहे हैं। लेकिन इसके अलावा पार्टियां एक दूसरे पर अपने कथनों द्वारा हमला करते रहते है। 

हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने ट्विट कर कांग्रेस पर तंज कसकर बोला हैं, 'यूपी विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा ख्स्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घण्टों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला है। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें।' मायावती ने आगे लिखा, 'यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहां सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है। जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नंबर-1 पर है।'

बता दे कि पार्टियां एक दूसरे पर अपने कथनों द्वारा हमला करती रहती है। साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह भी कहा था कि यूपी में बीएसपी की सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की सरकार बन सकती है। इसी दौरान उन्होंने 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है' का नारा भी दिया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग