बुलंदशहर: घर से नोटबुक लेने के लिए निकला था 12 वर्षीय छात्र, दूसरे दिन इस हालत में शव को देख हर कोई रह गया दंग

यूपी के जिले बुलंदशहर में रविवार की सुबह 12 वर्षीय छात्र की गला कटी लाश गांव के पास एक धान के खेत में पड़ी मिली। खेत पर काम करने जा रहे किसानों ने गला कटी लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही जांच में जुट गई।

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2022 10:47 AM IST

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब 12 साल के बच्चे की लाश मिली। खेत पर काम करने के लिए जा रहे किसानों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी। छात्र का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक के चाचा की तहरीर पर अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

छात्र की वापसी नहीं होने पर परिजन ने शुरू की खोजबीन
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के नरसेना थाना क्षेत्र के गांव पाली आनंद गढ़ी का है। इस गांव का निवासी 12 वर्षीय हितेश पुत्र अनिल शनिवार की देर शाम घर से नोट बुक लेने के लिए दुकान पर गया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद वह घर वापस नहीं आया। बेटे की वापसी नहीं होने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की पर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद युवक के परिजन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और घर वापस आ गए। रविवार की सुबह खेत पर काम करने गए किसानों ने हितेश का गला कटा शव धान के खेत में पड़ा देखा। उसके बाद घरवालों के साथ पुलिस को हत्या के बारे में बताया गया। बेटे की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

मृतक छात्र के चाचा ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया केस
छात्र का शव पड़ा मिलने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ वंदना शर्मा कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह आसपास के थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक छात्र हितेश के चाचा ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी संजेश कुमार का कहना है कि मृतक छात्र के चाचा सुनील की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनास्थल पर सीओ, एसडीएम समेत भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। वारदात को लेकर पुलिस ने ग्रामीणों से भी बातचीत की। वहीं एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। हत्या का खुलास पुलिस जल्द ही करेगी।

मेरठ: शादी का झांसा देकर सिपाही युवती से करता रहा दुष्कर्म, फोन पर बोला- शिकायत करने पर अंजाम ठीक नहीं होगा

Share this article
click me!