चीनी खरीदने के बहाने दुकान पर आया पड़ोसी, दरवाजा खोलते ही दुकानदार की कर दी हत्या

Published : Nov 12, 2020, 11:30 AM IST
चीनी खरीदने के बहाने दुकान पर आया पड़ोसी, दरवाजा खोलते ही दुकानदार की कर दी हत्या

सार

मर्डर की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने परिवार व पड़ोसियों से पूछताछ की। पुलिस अभी तक हत्या के पीछे के सही कारणों का पता नहीं लगा सकी है। फिलहाल पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुलंदशहर (Uttar Pradesh) । पड़ोसी ने परचून के दुकानदार की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि वो तड़के चीनी खरीदने के बहाने से आया था। दुकानदार ने जैसे ही दरवाजा खोला, वैसे ही गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। यह घटना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खत्रीवाड़ा की है। 

यह है पूरा मामला
रामवीर (32) अपने मकान के अगले हिस्से में परचून की दुकान चलाता था। पिता सोहनपाल का आरोप है कि गुरुवार तड़के करीब पांच बजे पड़ोसी आकाश व एक अन्य चीनी खरीदने के लिए दुकान पर आए। रामवीर ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला, उस पर आकाश ने फायर कर दिया। गोली लगने से रामवीर की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने की पड़ोसियों से पूछताछ
मर्डर की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने परिवार व पड़ोसियों से पूछताछ की। पुलिस अभी तक हत्या के पीछे के सही कारणों का पता नहीं लगा सकी है। फिलहाल पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल