
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक साल पहले आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उनसे अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसको वायरल करने की धमकी देता रहा। उसके बाद जब पीड़िता की शादी हो गई तो वह वीडियो उसके ससुराल वालों को दिखा दी। जिसको देखने के बाद ससुराल वालों ने उसके मायके में छोड़ दिया है। आरोपी युवक ने यह हरकत तीन महीने पहले की है।
बेटी के साथ हो रही वारदात को लेकर मां थी बिल्कुल अंजान
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के खानपुर थाना इलाके के एक गांव का है। यहां की निवासी युवती की मां ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी के साथ करीब एक साल पहले गांव निवासी आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बना लिया था। उसके बाद से दोनों आरोपी उसकी बेटी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक दुष्कर्म करते रहे। इस बात से वह बिल्कुल अंजान थी।
वीडियो देखने के बाद ससुराल वालों ने विवाहिता को छोड़ा मायके
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि करीब तीन महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी मेरठ निवासी एक युवक के साथ कर दी। आरोप है कि करीब एक सप्ताह पहले दोनों आरोपी युवक उसकी बेटी के ससुराल जा पहुंचे और शादी तुड़वाने के उद्देश्य से पूर्व में बनाई गई अश्लील वीडियो ससुराल वालों को दिखा दी। ससुराल वाले उस वीडियो को देखकर नाराज हो गए और उसकी बेटी को मायके में लाकर छोड़ दिया। इस वारदात के बाद से विवाहिता को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं हैं।
पीड़िता के बयान को न्यायालय में कराया जाएगा दर्ज
इस मामले को लेकर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन अभी किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही गहनता से मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही पीड़िता के बयान न्यायालय में दर्ज कराए जाएंगे।
पुलिस की दबिश के बीच हिस्ट्रीशीटर की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, सिपाही घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।