वारदात की गंभीरता को देखते हुए कस्बे में कई थानों की फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है। वहीं, इस दोहरे हत्याकांड कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एडीजी अजय आनंद और आईजी सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार ने भी घटना स्थल का दौरा किया और जानकारी हासिल की।
आगरा (Uttar Pradesh) । सर्राफा कारोबारी और उसकी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। नौकरानी के पहुंचने पर हत्या की जानकारी हुई। परिजन किसी से कोई रंजिश होने से इनकार कर रहे हैं। वहीं, पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि हत्या के पहले दोनों को करंट दिया गया था। इसके बाद गले पर प्रहार कर वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
नौकरानी के पहुंचने पर हुई जानकारी
सर्राफा कारोबारी मुकलेश गुप्ता (60) और उनकी पत्नी लता गुप्ता (58) घर में अकेले रहते थे। दंपती के तीन पुत्रियां हैं और उनका विवाह हो चुका है। नौकरानी सोमवती काम करने पहुंचीं तो पहले आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। एक कमरे से चाबी लेकर वे दूसरे कमरे में काम करने पहुंचीं तो वहां दंपती की लाश देख चीख उठी। कारोबारी की पत्नी सहित हुई बेरहम हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
पुलिस की जांच में ये बातें आईं सामने
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि हत्या करने से पहले दोनों को करंट लगाया गया और गले पर प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं, शरीर से खून निकलने के भी निशान है, यानि पहले मारपीट की गई है। मृतका लता गुप्ता हाथों में सोने की अंगूठियां पहने हैं। इस तरह की वारदात से इलाके के लोग दहशत में हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाजार में कई थाने की फोर्स तैनात
मृत मुकलेश गुप्ता सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष थे। ऐसे में वारदात की गंभीरता को देखते हुए कस्बे में कई थानों की फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है। वहीं, इस दोहरे हत्याकांड कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एडीजी अजय आनंद और आईजी सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार ने भी घटना स्थल का दौरा किया और जानकारी हासिल की। वहीं, पुलिस के मुताबिक इस दोहरे हत्या कांड की पूरी संवेदनशीलता से तफ्तीश की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द इसका खुलासा हो जाएगा।