बदायूं थाने के सामने व्यापारी ने खुद को गोली मार की आत्महत्या, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

बदायूं में थाने के सामने खुद को गोली से उड़ाने के मामले में कारोबारी के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि व्यापारी मदनलाल गुप्ता पुलिस के जरिए अमित पर बराबर दबाव बना रहे थे। उसी से तंग आकर अमित ने आत्महत्या कर ली। 

बरेली: उत्तर प्रदेश के बदायूं में कारोबारी ने थाने के सामने खड़े होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पूरे इलाके में आग की तरह सनसनी फैल गई। यह मामला अलापुर थाने के ठीक सामने का है। जहां पर कस्बे में रहने वाले व्यापारी अमित गुप्ता ने खुद को सिर में गोली मार ली। जिसके बाद उसकी तुरंत मौत हो गई। इस घटना के बाद आनन-फानन में शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बेटे पर लगातार दबाव बना रहा
कस्बा के कारोबारी अमित गुप्ता के पिता ने आरोप है कि थाने के सामने दुकान लिए मदनलाल गुप्ता पिछले कई दिनों से पुलिस के जरिए दबाव बना रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि मेरे बेटे अमित गुप्ता के पास मदनलाल के 32 लाख वापस करने थे। उसने मदनलाल से उधार में पैसे लिए थे, जिसकी रकम बढ़ते-2 इतनी हो गई। इसी को लेने के लिए मदनलाल आए दिन पुलिस के साथ आकर उसपर दबाव बना रखा था। लेकिन अमीत के पास अभी रुपए नहीं थे और वह कुछ और समय मांग रहा था। लेकिन मदनलाल लगातार दबाव बना रहा था। जिससे परेशान होकर बुधवार की दोपहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना पर अलापुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गोली क्यों मारी इसकी जांच की जा रही है।

Latest Videos

बेटे ने अपने ही पिता का कमरा जलाया
बता दें कि राजधानी में एक वृद्ध पिता के कमरे में उसके ही बेटे ने आग लगा दी थी। लखनऊ में सआदतगंज के मोअज्जमनगर इलाके में बुधवार की सुबह-सुबह एक युवक ने अपनी दरिंदगी दिखा दी। घरवालों से झगड़ा होने के कारण अपने वृद्ध पिता का ही घर जला दिया। युवक का झगड़ा होने के बाद वह घर के पहले तल पर गया जहां उसके वृद्ध पिता रहते हैं। उसने वहां पहुंचकर कमरे में आग लगा दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया और आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है। 

अखिलेश यादव बोले- बीजेपी से फेयर चुनाव की उम्मीद करना अपने आपको धोखा देना होगा

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

सेंट्रल बैंक में 23 दिनों में 7 ग्राहकों के लॉकर से हुई चोरी, जमकर देखने को मिला हंगामा

गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल