हाईवे किनारे पेड़ से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जले तीन लोग, सिर्फ बची खोपड़ी

Published : Nov 18, 2020, 10:23 AM ISTUpdated : Nov 18, 2020, 10:27 AM IST
हाईवे किनारे पेड़ से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जले तीन लोग, सिर्फ बची खोपड़ी

सार

खबर पर कुछ कोरांव थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से कार में लगी आग को पुलिस ने बुझाया। इसके बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया। पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।   

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । आज भोर में कोरांव थाना क्षेत्र के जवाईन नहर के पास बड़ा हादसा हुआ। एक वैगनआर कार हाईवे किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में आग लग गई। जबकि, कार में सवार तीन लोग अंदर ही फंस गए और उनकी जलकर मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक किसी की पहचान नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि मरने वालों की सिर्फ खोपड़ी ही बची थी, शरीर जल चुका था।

चीख-पुकार सुनकर दौड़े आस-पास के लोग
पुलिस के मुताबिक भोर में सफेर रंग की वैगनआर कार कोरांव थाना क्षेत्र के जवाइन नहर के पास बबूल के पेड़ से टकराई। टक्‍कर तेज हुई थी, कार सवार लोगों के चिल्‍लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की नींद खुल गई। लोग घटनास्‍थल की ओर भागे। देखा तो पेड़ में टक्‍कर के बाद आग जल रही थी। तत्‍काल कोरांव पुलिस को सूचना देकर ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। लेकिन, किसी को बचा नहीं पाए।

पुलिस ने ने किया तीन लोगों के मौत की पुष्टि
खबर पर कुछ कोरांव थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से कार में लगी आग को पुलिस ने बुझाया। इसके बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया। पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। 

चेचिच नंबर से पुलिस कर रही जांच
कार का नंबर प्लेट जल जाने के कारण यह नहीं पता लगा पा रही है कि कार कहां की थी। वहीं, मरने वालों की सिर्फ खोपड़ी ही बची थी, शरीर जल चुका था। हालांकि पुलिस ने वाहन के चेचिज नंबर से जानकारी जुटाने का प्रयास किया। चेचिज नंबर के आधार पर पता चल रहा है कि वाहन करछना का था। अनिल सिंह पुत्र स्वर्गीय अमृतलाल लवायन के तालाब के पास की गाड़ी थी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल