कार पुल की रेलिंग से टकराकर पलटी, चार बारातियों की मौत, एक की हालत नाजुक

शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचित किया। ग्रामीण जब पास पहुंचे तो इंजन चालू था। उसमें से धुआं निकल रहा था। हादसे की सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार को सीधा कराकर नीचे दबे पांचों युवकों को बाहर निकाला। लेकिन तीन की मौत हो चुकी थी। 
 

कुशीनगर (Uttar Pradesh) । अनियंत्रित कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। इससे कार सावर पांच लोग दब गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत नाजुक होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के खैरटिया पुल के पास हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है पूरा मामला
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में कसया क्षेत्र के डुमरी पकवा इनार गांव से शनिवार रात बारात आई थी। बारात में शामिल कार सवार पांच लोग अपने-अपने घर लौट रहे थे। लेकिन नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित नगर के खैरटिया पुल के पास कार रेलिंग से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी रेलिंग की दीवार टूट गई। पांचों युवक कार में फंस गए।

Latest Videos

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई ये कहानी
शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचित किया। ग्रामीण जब पास पहुंचे तो इंजन चालू था। उसमें से धुआं निकल रहा था। हादसे की सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार को सीधा कराकर नीचे दबे पांचों युवकों को बाहर निकाला। लेकिन तीन की मौत हो चुकी थी। 

एक मृतक की नहीं हुई पहचान
मृतकों की शिनाख्त उदित राव (26 साल), सोनू गुप्ता (25 साल) और नन्हें दीक्षित (28 साल) के रुप में हुई। ये सभी कसया क्षेत्र के पकवा इनार गांव के रहने वाले थे। जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। गंभीर रूप से घायल युवक सनेही यादव निवासी खबराभार थाना कप्तानगंज को कोटवा सीएचसी भेजा गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara