कार पुल की रेलिंग से टकराकर पलटी, चार बारातियों की मौत, एक की हालत नाजुक

शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचित किया। ग्रामीण जब पास पहुंचे तो इंजन चालू था। उसमें से धुआं निकल रहा था। हादसे की सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार को सीधा कराकर नीचे दबे पांचों युवकों को बाहर निकाला। लेकिन तीन की मौत हो चुकी थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2021 5:13 AM IST

कुशीनगर (Uttar Pradesh) । अनियंत्रित कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई। इससे कार सावर पांच लोग दब गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत नाजुक होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के खैरटिया पुल के पास हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है पूरा मामला
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में कसया क्षेत्र के डुमरी पकवा इनार गांव से शनिवार रात बारात आई थी। बारात में शामिल कार सवार पांच लोग अपने-अपने घर लौट रहे थे। लेकिन नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित नगर के खैरटिया पुल के पास कार रेलिंग से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी रेलिंग की दीवार टूट गई। पांचों युवक कार में फंस गए।

Latest Videos

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई ये कहानी
शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचित किया। ग्रामीण जब पास पहुंचे तो इंजन चालू था। उसमें से धुआं निकल रहा था। हादसे की सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार को सीधा कराकर नीचे दबे पांचों युवकों को बाहर निकाला। लेकिन तीन की मौत हो चुकी थी। 

एक मृतक की नहीं हुई पहचान
मृतकों की शिनाख्त उदित राव (26 साल), सोनू गुप्ता (25 साल) और नन्हें दीक्षित (28 साल) के रुप में हुई। ये सभी कसया क्षेत्र के पकवा इनार गांव के रहने वाले थे। जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। गंभीर रूप से घायल युवक सनेही यादव निवासी खबराभार थाना कप्तानगंज को कोटवा सीएचसी भेजा गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट वाली सांसद ने खेत में किया काम, राजनीति के साथ फेमली की जिम्मेदारी निभा महिला ने जीता दिल
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Election Commission of India LIVE: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस
India Canada Row: भारत कनाडा के बीच तनातनी, दांव पर 70000 करोड़