सपा नेता ने बेटे के जन्मदिन पर किया शक्ति प्रदर्शन, पुलिस ने भेजा जेल, 100 लोगों पर केस

Published : May 28, 2021, 12:46 PM IST
सपा नेता ने बेटे के जन्मदिन पर किया शक्ति प्रदर्शन, पुलिस ने भेजा जेल, 100 लोगों पर केस

सार

पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सपा नेता सहित 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। साथ ही गुरुवार की देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हरदोई  (Uttar Pradesh) । सपा के जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव वीरे के बेटे की जन्मदिन पार्टी में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, क्योंकि सरकार ने कोविड गाइडलाइंस जारी कर रखी है कि किसी भी समारोह में सिर्फ 25 लोग ही जुट सकते हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने सपा नेता समेत 100 लोगों पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया। साथ ही सपा नेता को गिरफ्तार कर लियाा।

यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि बेटे का जन्मदिन पर सपा नेता ने हरदोई शहर से दूर अरवल थाना क्षेत्र के बरगदापुरवा गांव स्थित अपने आवास पर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया था। पार्टी का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस कार्यक्रम में बिना मास्क लगाए लोगों की काफी भीड़ थी।

एसडीएम कोर्ट में पेशी के बाद सपा नेता को जेल
पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सपा नेता सहित 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। साथ ही गुरुवार की देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां