कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर समेत 6 पर केस दर्ज, महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप


थाना हाइवे क्षेत्र की राधावैली कॉलोनी निवासी पुष्पेंद्र कुमार आर्य ने यह केस दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया है कि वो एक पत्रकार हैं और 14 दिसंबर 2019 को हरियाणा निवासी एक महिला ने प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन के भाई श्याम सुंदर पुत्र राजवीर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया। इस पर महिला ने पुष्पेंद्र कुमार आर्य को इस संबंध में एक बाईट भी दी थी।
 

Ankur Shukla | Published : Mar 2, 2020 6:45 AM IST / Updated: Mar 02 2020, 12:31 PM IST

मथुरा (Uttar Pradesh) । वृंदावन के भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और उनके भाई विजय शर्मा सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि पत्रकार के घर में घुसकर कथावाचक और उसके भाइयों ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट किया। पीड़ित की ओर से इस मामले में थाना हाइवे में कथावाचक सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

ये है पूरा मामला
24 फरवरी की रात कथावाचक देवकीनंनद के साथ उनके भाई श्यामसुंदर, गजेंद्र, विजय, अमित और एक अन्य धर्मेंद्र पीड़ित पत्रकार राधावैली कॉलोनी निवासी पुष्पेंद्र कुमार आर्य के घर में घुस गए। आरोप है जातिसूचक शब्दों को इस्तेमाल करते हुए गंदी गंदी गालियां दी। पत्रकार की पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर बेइज्जत किया और पति-पत्नी दोनों के साथ मारपीट की। घटना के बाद आरोपी कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित घटना वाले दिन बेटी की तबीयत खराब होने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं कर सका, लेकिन अब उसने कथावाचक देवकीनंदन सहित 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Latest Videos

कथा वाचक के भाई पर यौन शोषण का आरोप
थाना हाइवे क्षेत्र की राधावैली कॉलोनी निवासी पुष्पेंद्र कुमार आर्य ने यह केस दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया है कि वो एक पत्रकार हैं और 14 दिसंबर 2019 को हरियाणा निवासी एक महिला ने प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन के भाई श्याम सुंदर पुत्र राजवीर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया। इस पर महिला ने पुष्पेंद्र कुमार आर्य को इस संबंध में एक बाईट भी दी थी।

इसलिए रोक दी थी खबर
आरोप है कि इसकी जानकारी जब आरोपी पक्ष को हुई तो उन्होंने अपनी छवि धूमिल होने की बात कहकर खबर रोकने के लिए कहा और पीड़ित ने उनकी बात मान ली। आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी पक्ष उससे रंजिश मानने लगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?