युवकों को गलत तरीके से फंसाकर दर्ज किया मुकदमा, प्रताड़ित होकर राष्ट्रपति को पत्र भेजकर की ये मांग

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों को गलत तरीके से फंसाकर मुकदमा दर्ज किया गया। जिससे वह इतने प्रताड़ित हो गए कि राष्ट्रपति से लेकर कई अधिकारियों को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग करने लगे। 

Pankaj Kumar | Published : May 9, 2022 3:11 AM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र से ऐसा मामला सामने आया है कि ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने ऐसी इच्छा व्यक्त की। कोतवाली के पास रहने वाले युवकों को इस कदर परेशान किया गया कि अंत में ऐसा कदम उठाने की इच्छा जाहिर कर दी। गंगाघाट क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों आरोप है कि उनके ऊपर गलत तरीके से फंसाने के लिये फर्जी मुकदमा लिख दिया गया। अधिकारियों ने नाम हटाने के लिये कहा लेकिन विवेचक ने नहीं हटाया। जिससे परेशान होकर दोनों युवकों ने राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के जज से लेकर, मुख्यमंत्री, राज्यपाल को पत्र भेजकर इच्छामृत्यु की मांग की है।

प्रदर्शन की कवरेज करने गए
शहर के शुक्लागंज के सुभाष नगर निवासी हरीओम गुप्ता और पोनी रोड निवासी मोनू तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष 28 जुलाई को चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर शुक्लागंज के लोगों ने सरैयां विद्युत सब स्टेशन पर प्रदर्शन किया था। उसी खबर के लिये वह कवरेज करने गये थे। 

Latest Videos

खुन्नस में दर्ज किया मुकदमा
आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने खुन्नस के चलते हम दोनों लोगों के खिलाफ भी फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। एक चौकी इंचार्ज को विवेचना में अधिकारियों ने नाम हटाने के लिये कहा लेकिन चौकी इंचार्च ने नहीं हटाया। 

राष्ट्रपति से लेकर इनसे भी की मांग
पीड़ित युवकों का कहना है कि जब इंसाफ नहीं मिल रहा है तो मर जाना ही बेहतर है। जिसको लेकर दोनों ने राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर इच्छामृत्यु की मांग की है।

8 माह से काट रहे हैं थाने के चक्कर
दोनों युवकों ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। अफसरों ने उन्हें हर बार आश्वासन दिया कि वह निर्दोष हैं और उनका नाम एफआईआर से हटाया जाएगा। लेकिन अब हालात ये हैं कि नौबत चार्टशीट लगने की आ गई है। जिससे परेशान दोनों ने अब इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है।

लखनऊ: सिर कटी लाश का चंद घंटों में पुलिस ने किया खुलासा, जानिए क्यों आरोपी ने रची खौफनाक कहानी

प्रेमजाल में फंसाकर युवक करना चाहता था शादी, कोर्ट में युवती ने परिवार के साथ रहने पर दिया यह बयान

बाराबंकी: कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष, भिंड़त के बाद निकला ये नतीजा

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों