चर्चित पासपोर्ट अधीक्षक विकास मिश्रा के 4 ठिकानों पर CBI का छापा, ये बातें आईं सामने

Published : Jan 05, 2020, 08:37 AM ISTUpdated : Jan 05, 2020, 08:41 AM IST
चर्चित पासपोर्ट अधीक्षक विकास मिश्रा के 4 ठिकानों पर  CBI का छापा, ये बातें आईं सामने

सार

विकास मिश्रा के घर से करीब 12 लाख रुपये और 5 लाख के जेवर बरामद हुए हैं। खबर है कि छानबीन में 45 बैंक खातों, दो बैंक लॉकर, 26 फिक्स्ड डिपॉजिट और कुछ अन्य संपत्तियों के बारे में भी पता चला है।वह करीब 5 लाख की बरामद जूलरी का स्रोत पूछे जाने पर कुछ जानकारी नहीं दे पाए हैं।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। लखनऊ के पासपोर्ट अधीक्षक विकास मिश्रा के ठिकानों पर सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसमें लखनऊ में तीन और वाराणसी में एक ठिकाने शामिल हैं। खबर के कि वह करीब 5 लाख की बरामद जूलरी का स्रोत पूछे जाने पर कुछ जानकारी नहीं दे पाए हैं।

छापेमारी में यह बात आई सामने
विकास मिश्रा के घर से करीब 12 लाख रुपये और 5 लाख के जेवर बरामद हुए हैं। खबर है कि छानबीन में 45 बैंक खातों, दो बैंक लॉकर, 26 फिक्स्ड डिपॉजिट और कुछ अन्य संपत्तियों के बारे में भी पता चला है।वह करीब 5 लाख की बरामद जूलरी का स्रोत पूछे जाने पर कुछ जानकारी नहीं दे पाए है।

इन स्थानों पर हुई छापेमारी
सीबीआई ने शनिवार देर रात तक उनके लखनऊ में विजय खंड, विभव खंड और विभूति खंड स्थित तीन और वाराणसी में एक ठिकाने पर छापेमारी की। इन ठिकानों से निवेश से जुड़े दस्तावेज और संपत्तियों के कागजात बरामद हुए हैं।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे हैं विकास
सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने विकास मिश्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। इसके बाद उनके खिलाफ यह एक्शन ली। 

इस कारण 2018 से सुर्खियों में रहे विकास
विकास मिश्रा 2018 में तन्वी और अनस पासपोर्ट मामले के चलते मीडिया की सुर्खियों में आए थे। इसके बाद उनका तबादला लखनऊ से वाराणसी हो गया था। अभी कुछ दिन पहले ही विकास को दोबारा लखनऊ में तैनाती मिली थी।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू
काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार