असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग का CCTV Footage आया सामने, दो लोगों ने पिस्टल से बरसाई गोलियां

ऑल इंडिया मजलिस-ए-मुस्लिमीन के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर उत्तर प्रदेश के मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई फायरिंग की CCTV फुटेज सामने आ गई है। 

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर उत्तर प्रदेश के मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई फायरिंग की CCTV फुटेज सामने आ गई है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अपराधियों ने ओवैसी को जान से मारने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी। जैसे ही ओवैसी का काफिला आया पहले से घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाल रंग की टी-शर्ट (हुडी वाला) पहना युवक दौड़ते हुए कार के पास जाता है और गोली चलाने लगता है। वह कार को निशाना बनाते हुए कई राउंड गोली चलाता है। इसी दौरान सफेद रंग की कार का ड्राइवर उसे कुचल देता है। कार का पहिया उसके पैर पर चढ़ जाता है। कार के गुजरने के बाद वह उठता है और लंगड़ाते हुए भागने की कोशिश करता है। 

Latest Videos

इसी दौरान एक दूसरा युवक (सफेद रंग की शर्ट पहने हुए) ओवैसी की कार पर गोली चलाता है। वह कार की बगल से दौड़ते हुए कई राउंड गोली चलाता है। वह एक हाथ से फायरिंग करता है। इस दौरान पिस्टल रीलोड करने की कोशिश भी करता है और मौके से फरार हो जाता है। घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें सफेद रंग की शर्ट पहने हमलावर का चेहरा स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। 

 

ओवैसी ने कहा- मेरी कार पर हुई 3-4 राउंड फायरिंग
पुलिस ने कार द्वारा कुचले जाने से घायल हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं मेरठ के किठौर में चुनावी कार्यक्रम करने के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाई। हमलावर 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए। मैं दूसरी गाड़ी में सवार होकर वहां से निकला।

9 mm की पिस्टल बरामद
उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 9 एमएम की अवैध पिस्टल बरामद हुई है। हम वीडियो फुटेज की जांच कर रहे हैं। पांच टीमें बनाई गई हैं और आगे की जांच कर रही हैं। 

वहीं, यूपी पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होने पर यह कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें

यूपी चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, हथियार छोड़कर हमलावर हुए फरार

Jammu Kashmir के Kishtwar में सड़क हादसे में छह की मौत, सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार

छत्तीसगढ़ी रंग में रंगे राहुल गांधी, तिलक लगाया, गौर मुकुट पहना, नेहरु जैकेट पहनकर दिया संदेश, देखें तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस