असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग का CCTV Footage आया सामने, दो लोगों ने पिस्टल से बरसाई गोलियां

ऑल इंडिया मजलिस-ए-मुस्लिमीन के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर उत्तर प्रदेश के मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई फायरिंग की CCTV फुटेज सामने आ गई है। 

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर उत्तर प्रदेश के मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई फायरिंग की CCTV फुटेज सामने आ गई है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अपराधियों ने ओवैसी को जान से मारने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी। जैसे ही ओवैसी का काफिला आया पहले से घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाल रंग की टी-शर्ट (हुडी वाला) पहना युवक दौड़ते हुए कार के पास जाता है और गोली चलाने लगता है। वह कार को निशाना बनाते हुए कई राउंड गोली चलाता है। इसी दौरान सफेद रंग की कार का ड्राइवर उसे कुचल देता है। कार का पहिया उसके पैर पर चढ़ जाता है। कार के गुजरने के बाद वह उठता है और लंगड़ाते हुए भागने की कोशिश करता है। 

Latest Videos

इसी दौरान एक दूसरा युवक (सफेद रंग की शर्ट पहने हुए) ओवैसी की कार पर गोली चलाता है। वह कार की बगल से दौड़ते हुए कई राउंड गोली चलाता है। वह एक हाथ से फायरिंग करता है। इस दौरान पिस्टल रीलोड करने की कोशिश भी करता है और मौके से फरार हो जाता है। घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें सफेद रंग की शर्ट पहने हमलावर का चेहरा स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। 

 

ओवैसी ने कहा- मेरी कार पर हुई 3-4 राउंड फायरिंग
पुलिस ने कार द्वारा कुचले जाने से घायल हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं मेरठ के किठौर में चुनावी कार्यक्रम करने के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाई। हमलावर 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए। मैं दूसरी गाड़ी में सवार होकर वहां से निकला।

9 mm की पिस्टल बरामद
उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 9 एमएम की अवैध पिस्टल बरामद हुई है। हम वीडियो फुटेज की जांच कर रहे हैं। पांच टीमें बनाई गई हैं और आगे की जांच कर रही हैं। 

वहीं, यूपी पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होने पर यह कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें

यूपी चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, हथियार छोड़कर हमलावर हुए फरार

Jammu Kashmir के Kishtwar में सड़क हादसे में छह की मौत, सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार

छत्तीसगढ़ी रंग में रंगे राहुल गांधी, तिलक लगाया, गौर मुकुट पहना, नेहरु जैकेट पहनकर दिया संदेश, देखें तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News