हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने घर में दाखिल हुई पुलिस, बाहर निकलते ही लगा हत्या का आरोप, जानिए पूरा मामला

यूपी की चंदौली हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर की धाराओं में वांछित कन्हैया यादव के घर पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी। छापेमारी के बाद कन्हैया के घर की दो लड़कियां सगी बहनों में से एक मृत पाई गई, आरोप यह है कि पुलिस की कार्रवाई के बीच एक लड़की की मौत हो गई। 

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस का एक अलग ही चेहरा सामने आया है। जिले की पुलिस हिस्ट्रीशीट व गैंगस्टर की धाराओं में वांछित कन्हैया यादव के घर गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। शहर के सैयदराजा के मनराजपुर गांव का मामला है। यहां दबिश देने गई पुलिस की मारपीट में एक युवती की मौत हो गई तो वहीं दूसरी युवती घायल है। इस घटना के बाद पुलिस वहां से भाग गई। हादसे के बाद से गांव में तनाव है। इस मामले में सैयदराजा पुलिस स्टेशन के SHO उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। 

हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटी की मौत की वजह से गुस्साएं लोगों ने सैयदराजा जमानियां मार्ग जाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम सैयदराजा पुलिस इलाके के मनराजपुर गांव में जिला बदर अपराधी कन्हैया यादव को पकड़ने गई थी। लेकिन वो घर पर मिला नहीं। जिसके बाद पुलिस की तरफ से घरवालों से सख्ती से पूछताछ की गई। इस दौरान कुछ पुलिस टीम और घरवालों में कहासुनी हो गई।

Latest Videos

लोगों ने हाइवे को किया जाम
कहासुनी होने के बाद पुलिस ने अपराधी की दोनों बेटियों के साथ मारपीट की। जिसमें एक निशा यादव की मौत हो गई। मारपीट के बाद मृत अवस्था में पुलिस शव को छोड़कर भाग गई। तो वहीं पुलिस द्वारा मारपीट की सूचना मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के आलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर लोगों ने सैयदराजा जमानियां हाइवे जाम कर दिया।  वारदात के बाद से इलाके में तनाव है। इसके मद्देनजर यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात है। मौके पर आईजी जोन वाराणसी के सत्यनारायण भी पहुंचे।

आरोपी SHO हुए निलंबित
हाइवे जाम करने के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सपा के तमाम नेता और ग्रामीण धरने पर बैठ गए। तो वहीं इस मामले पर डीएम संजीव सिंह का कहना है कि हर पहलू पर जांच की जाएगी। गांव में स्थिति पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार की तरफ से आरोपी SHO उदय प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले एसपी अंकुर अग्रवाल ने ASP को जांच सौंपी और एसपी खुद मौके पर पहुंचे और मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए है। 

महिला का 2 बार हलाला कराने के बाद पांच बार दिया तलाक, वजह जानकर एसपी भी हुए हैरान

नवविवाहिता ने ससुर के आगे रखी छोटी सी मांग, इच्छा पूरी न होने पर खा लिया जहर

नशे में धुत होकर असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने सड़क पर काटा हंगामा, महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए दी धमकी

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts