UP BOARD 10 वीं, 12वीं की कॉपियों की जांच शुरू; जुलाई के पहले हफ्ते में आएगा रिजल्ट

Published : May 06, 2020, 12:07 PM ISTUpdated : May 06, 2020, 12:33 PM IST
UP BOARD 10 वीं, 12वीं की कॉपियों की जांच शुरू; जुलाई के पहले हफ्ते में आएगा रिजल्ट

सार

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो गया । मूल्यांकन सिर्फ ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में हो रहा है । रेड व ऑरेंज जोन में आने वाले जिलों में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया है

लखनऊ(Uttar Pradesh). यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो गया । मूल्यांकन सिर्फ ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में हो रहा है । रेड व ऑरेंज जोन में आने वाले जिलों में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सोमवार को कहा था कि ग्रीन जोन वाले जिलों में कापियों का मूल्यांकन चल रहा है . जुलाई के पहले सप्ताह में रिजल्ट भी घोषित किया जा सकता है।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरेंज व रेड जोन में शिक्षकों को आने-जाने में होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया कि कापियों का मूल्यांकन केवल ग्रीन जोन में हो। क्योंकि यहां सार्वजनिक वाहनों पर प्रतिबंध है। कई शिक्षक दलों ने उनसे शिक्षकों को होने वाली समस्याओं के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन की घोषणा होते ही शिक्षकों ने इसके बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत शिक्षक शिक्षिकाओं के मूल्यांकन स्थल तक पहुंचने की थी। कई शिक्षक-शिक्षकाओं को मूल्यांकन केन्द्र तक पहुंचने में 30-80 किमी तक का सफर करना पड़ता। ज्यादातर जिलों में 2-3 मूल्यांकन केन्द्र ही बनाए गए हैं।

यूपी के इन जिलों में चल रही कापियों की जांच 
यूपी के जिन ग्रीन जोन वाले जिलों में कापियों की जांच चल रही है उसमे बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अम्बेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, अमेठी शामिल हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया