UP BOARD 10 वीं, 12वीं की कॉपियों की जांच शुरू; जुलाई के पहले हफ्ते में आएगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो गया । मूल्यांकन सिर्फ ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में हो रहा है । रेड व ऑरेंज जोन में आने वाले जिलों में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया है

लखनऊ(Uttar Pradesh). यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो गया । मूल्यांकन सिर्फ ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में हो रहा है । रेड व ऑरेंज जोन में आने वाले जिलों में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सोमवार को कहा था कि ग्रीन जोन वाले जिलों में कापियों का मूल्यांकन चल रहा है . जुलाई के पहले सप्ताह में रिजल्ट भी घोषित किया जा सकता है।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरेंज व रेड जोन में शिक्षकों को आने-जाने में होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया कि कापियों का मूल्यांकन केवल ग्रीन जोन में हो। क्योंकि यहां सार्वजनिक वाहनों पर प्रतिबंध है। कई शिक्षक दलों ने उनसे शिक्षकों को होने वाली समस्याओं के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन की घोषणा होते ही शिक्षकों ने इसके बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत शिक्षक शिक्षिकाओं के मूल्यांकन स्थल तक पहुंचने की थी। कई शिक्षक-शिक्षकाओं को मूल्यांकन केन्द्र तक पहुंचने में 30-80 किमी तक का सफर करना पड़ता। ज्यादातर जिलों में 2-3 मूल्यांकन केन्द्र ही बनाए गए हैं।

Latest Videos

यूपी के इन जिलों में चल रही कापियों की जांच 
यूपी के जिन ग्रीन जोन वाले जिलों में कापियों की जांच चल रही है उसमे बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अम्बेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, अमेठी शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts