दोस्त ने मांगा बुआ की लड़की का मोबाइल नंबर, गुस्से में मार डाला, ऐसे खुला राज

Published : May 06, 2020, 12:02 PM IST
दोस्त ने मांगा बुआ की लड़की का मोबाइल नंबर, गुस्से में मार डाला, ऐसे खुला राज

सार

मुख्य आरोपी ने बताया कि मृतक प्रशांत ने उसकी बुआ की लड़की का नंबर मांगा था। इसी वजह से दोनों के बीच रंजिश हो गई। रात को मौका पाकर तमंचे से आकाश ने प्रशांत की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

ग्रेटर नोएडा (Uttar Pradesh)। छात्र की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। बादलपुर थाने की पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी ने कहा है कि मृतक उसका दोस्त था। लेकिन, वो उसकी बुआ की लड़की का मोबाइल नंबर मांगा था। इस वजह से दोनों के बीच विवाद हो गया है और उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी लोग धूम मानिकपुर गांव के रहने वाले हैं। 

यह है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा के धूम मानिकपुर गांव निवासी आकाश की प्रशांत से दोस्ती थी। प्रशांत की सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर आकाश सहित 5 लोगों पर आरोप लगाया था। आरोप के आधार पर पुलिस ने सभी को देर रात गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ की तो सच सामने आ गया।

पकड़े जाने पर खोला राज
मुख्य आरोपी आकाश ने बताया कि मृतक प्रशांत ने उसकी बुआ की लड़की का नंबर मांगा था। इसी वजह से दोनों के बीच रंजिश हो गई। रात को मौका पाकर तमंचे से आकाश ने प्रशांत की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया