अमरोहा की पहली महिला विधायक बनी चेतन चौहान की पत्नी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में थी महाप्रबंधक

संगीता चौहान ने बताया कि वह पति चेतन चौहान के सपने पूरे करने के लिए सियासी मैदान में उतरीं हैं। वह क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगी और अपने पति चेतन चौहान के बाकी वादों को पूरा करेंगी। एक दिन पहले विधान भवन में अमरोहा के नौगावां सादात ने नवनिर्वाचित विधायक संगीता चौहान को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शपथ दिलाई।

लखनऊ(Uttar Pradesh ) । प्रख्यात क्रिकेटर तथा यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान के निधन से खाली नौगावां सादात विधानसभा सीट पर भाजपा ने उनकी पत्नी संगीता चौहान को प्रत्याशी बनाया था। जिन्होंने यहां पर जीत के साथ ही अमरोहा जिले की पहली महिला विधायक बनने का भी गौरव हासिल किया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में महाप्रबंधक रहीं संगीता चौहान ने सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी को 15077 वोट से हराने के साथ ही दिवंगत चेतन चौहान की राजनीतिक विरासत संभाल ली है। 

29 साल बैंकिंग सेक्टर में की हैं काम
माना जाता है कि संगीता चौहान ही पति चेतन चौहान की पॉलिटिकल एडवाइजर भी थीं। राजनीति में आने से पहले संगीता बैंकर, हाईकोर्ट में लॉयर और अपने दिवंगत पति के राजनीतिक मामलों की प्रबंधक थीं। संगीता चौहान ने 29 वर्ष तक बैंकिंग सेक्टर में अपनी पकड़ बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के संगठनों के काम में अपने पति का भी साथ दिया।

Latest Videos

पति के सपने को पूरे करने ली राजनीति में इंट्री 
संगीता चौहान ने बताया कि वह पति चेतन चौहान के सपने पूरे करने के लिए सियासी मैदान में उतरीं हैं। वह क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगी और अपने पति चेतन चौहान के बाकी वादों को पूरा करेंगी। एक दिन पहले विधान भवन में अमरोहा के नौगावां सादात ने नवनिर्वाचित विधायक संगीता चौहान को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शपथ दिलाई।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम