
अयोध्या (Uttar Pradesh) । राम लला की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव आज से शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दोपहर बाद तीन बजे रामनगरी पहुंचेंगे। वे रामकथा पार्क के हेलीपैड पर राजकीय हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3.05 बजे पांच मिनट पर उतरेंगे। तीन बज कर 10 मिनट पर वह कार से रामजन्मभूमि पहुंचेंगे। 10 मिनट का समय दर्शन व पूजन के लिए है।
भरत मिलाप में लेंगे हिस्सा
पूजन अर्चन के बाद वह रामकथा पार्क के लिए कार से रवाना होंगे। तीन बज कर 30 मिनट पर वह रामकथा पार्क में आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद श्रीराम सीता स्वरूप के रथ से रामकथा पार्क के लिए प्रस्थान में शामिल होंगे।
सीता स्वरूप कार्यक्रम में होंगे शामिल
तीन बज कर 50 मिनट से श्रीराम सीता स्वरूप के राज्याभिषेक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहीं पर डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की तरफ से डाक विभाग के माध्यम से दीपोत्सव पर विशेष कवर के अनावरण के बाद मुख्यमंत्री का संबोधन कार्यक्रम सायं पांच बज कर 30 मिनट तक है। फिर रामकथा पार्क के लिए प्रस्थान करेंगे।
इन कार्यक्रमों हिस्सा लेंगे सीएम
नयाघाट पर आयोजित सरयू आरती में छह बजे तक मौजूद रहेंगे। सायं छह बज कर पांच मिनट पर राम की पैड़ी पहुंच पांच लाख 51 हजार दीपों के प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व वर्चुअल आतिशबाजी में शामिल होंगे। सात बजकर 20 मिनट पर रामकथा पार्क में आयोजित रामलीला देखेंगे। आठ बजे सरकिट हाउस के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम सरकिट हाउस में है।
राष्ट्रपति-पीएम को देंगे अनूठा तोहफा
दीपावली पर ओडीओपी सेल ने प्रदेश के 13 जिलों के उत्पादों की टोकरी तैयार की है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों को भेंट करेंगे। इसमें गोरखपुर के टेराकोटा के लक्ष्मी-गणोश की प्रतिमा, डिजाइनर दीये और सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल भी शामिल हैं।
स्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था
अयोध्या को लेकर जो संभावित आतंकी खतरा बना रहता है, उसको लेकर भी सुरक्षा रणनीति बना ली गई है। इसके तहत बम डिस्पोजल दस्ता और क्विक रिएक्शन टीम समेत सुरक्षाबलों को बाहर से बुलाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल समेत हर महत्वपूर्ण स्थानों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और जिसको लेकर लगातार समीक्षा भी की जा रही है।
एसएसपी ने कही ये बात
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने कहा है कि 13 तारीख को प्रोग्राम है। 2 दिन पहले से जनपद में जो खास तौर पर अयोध्या शहर है वहीं के लोगों को आने की अनुमति है। बाहर के लोग यहां पर नहीं आ सकते हैं, जो हाईवे है वहां से भी हम लोग डायवर्जन करेंगे। अयोध्या के लोग ही यहां पर आ सकेंगे। बाहरी लोगों को हाईवे से भेजा जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण अन्य लोगों को इजाजत नहीं दी जाएगी। हम सुरक्षित माहौल देने के लिए पूरी तरह से दृढ़ प्रतिज्ञ हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।