
मेरठ (उत्तर प्रदेश). धनतेरस भगवान धन्वंतरि की पूजा के साथ धन वर्षा करने वाला त्योहार है। हर कोई भगवान कुबेर से प्रार्थना करता है कि उसके घर में धन की बरसात हो। लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में धनतेरस से दो दिन पहले एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां अचानक एक परिवार को उसकी छत पर लाखों रुपए की नगदी और गहनों से भरे दो बैग मिले। इस घटना के बाद से परिवार का हर सदस्य हैरान है कि कहां से इतने पैसे आ गए।
14 लाख रुपए और गहनों से भरे थे दो बैग
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला मेरठ के मिशन कंपाउंड एरिया में मंगलवार को देखने को मिला। यहां के रहने वाले वरुण शर्मा को अपने घर की छत पर दो बैग गहनों से भरे मिले। इसके अलावा करीब 14 लाख रुपए भी नगद थे। इस घटना के बाद वरुण हैरान रह गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गहनों से भरे बैग और नकदी को बरामद कर लिया।
यहां से छत पर आए इतने सारे गहने और पैसे
बता दें कि इस घटना से एक दिन पहले इसी एरिया में रहने वाले पवन सिंघल के यहां चोरी हुई थी। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार इस चोरी में उनके करीब 40 लाख रुपए की नकदी और जेवर चारी होने की बात लिखी थी। अब एक दिन बाद अचानक इतने सारे पैसे छत पर मिलने से अंदाजा जताया जा रहा है कि चोर पकड़े जाने के डर से यह छोड़कर भाग गए होंगे।
CCTV में दिखा बैग ले जाते दिखा नौकर
पुलिस ने इस मामले की जांच की और सीसीटीवी खंगाले तो व्यापारी के पुराने नौकर दिखाई दिया। जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पवन सिंघल ने बताया कि नौकर करीब दो साल पहले ही हमारे यहां से काम छोड़ दिया था। इस घटना में नौकर के होने का शक जताया जा रहा है। या फिर किसी चोर ने चोरी के बाद ये माल वरुण के घर की छत पर छिपा दिया होगा। ताकि बाद में मामला ठंडा होने के बाद उठा ले जाए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।