आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर ने योगी पर साधा निशाना, कहा-" मैं भी गोरखपुर आ रहा हूं मुख्यमंत्री"

Published : Jan 25, 2022, 01:14 PM ISTUpdated : Jan 25, 2022, 01:52 PM IST
आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर ने योगी पर साधा निशाना, कहा-" मैं भी गोरखपुर आ रहा हूं मुख्यमंत्री"

सार

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने योगी को निशाना बनाते हुए कहा- मै भी गोरखपुर आ रहा हूं मुख्यमंत्री जी।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhan Sabha Election 2022) को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। सोशल मीडिया पर सभी पार्टी के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। हाल ही में आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा-" मै भी गोरखपुर आ रहा हूं मुख्यमंत्री जी।" 

बता दे कि कुछ दिनों पहले ही चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की बदौलत वह न सिर्फ चुनाव जीतेंगे बल्कि उत्तर प्रदेश में सरकार भी बनाएंगे। अब बड़े लोगों से गठबंधन नहीं जोड़ना। समुद्र में नहीं कूदना है बल्कि नदियां बन कर खुद बड़ा होना है। बहुत लोगों ने मुझे नकारा है अब मैं बैसाखी के ज़रिए नही बल्कि खुद के बूते आगे बढूंगा और अपने सहयोगी दलों के साथ आगे जाऊंगा।

वो आगे कहते है कि बड़े भैया अखिलेश यादव और बहन मायावती का सम्मान करता हूं। उनकी पार्टी अखिलेश यादव के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारेगी। मैं लिख कर दे रहा हूं, आजाद पार्टी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री भी मेरी पार्टी का होगा। चंद्रशेखर ने कहा कि विपक्ष ने कोई भी ताकतवर नेता गोरखपुर से नहीं उतारा है मगर वह पूरी ताकत से लड़ने को तैयार है। मुख्यमंत्री अहंकारी हैं और उनको गोरखपुर की जनता जवाब देगी। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा फैसला: UP में हर मंडल पर बनेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र
योगी सरकार की नीतियों से किसानों में खुशहाली, कृषि चौपालों ने बढ़ाया संवाद