हल्की बारिश के बाद प्रतापगढ़ के स्कूल में डुबकियां लगाते बच्चे, वीडियो हुआ वायरल

Published : Jul 30, 2022, 01:57 PM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 02:34 PM IST
हल्की बारिश के बाद प्रतापगढ़ के स्कूल में डुबकियां लगाते बच्चे, वीडियो हुआ वायरल

सार

यूपी के जिले प्रतापगढ़ में हल्की बारिश के चलते स्कूल तालाब बन गया। जिसके बाद उसमें बच्चें छलांग और डुबकी लगा रहा है। विद्यालय की पढ़ाई बिल्कुल ठप है, स्कूल में शिक्षक तक नहीं जा रहे है। वहीं बीएसए का कहना है कि जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए कार्ययोजना बना ली गई है।

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में आए मानसून से जिस प्रकार नगर निगम की पोल खुल रही है तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग में भी सरकारी स्कूलों की पोल खुलती नजर आ रही है। बारिश के बाद स्कूलों में पानी भरता दिखाई दे रहा है। बीते दिन मथुरा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शिक्षिका ने कुर्सी का पुल बनाकर कक्षा तक पहुंची तो वहीं दूसरी ओर यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक सरकारी स्कूल में बारिश की वजह से पानी भर गया। पानी भरने की वजह से स्कूल में पढ़ाई बिल्कुल ठप हो गई है। विद्यालय के कमरों तक बरसात का पानी भर गया है।

स्कूल में जलभराव के चलते बच्चों को मिल गया खेलने का मौका
जानकारी के अनुसार शहर के संडवा चंद्रिका ब्लॉक के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में बारिश की वजह से पानी भर गया। बरसात के इस पानी में बच्चे स्विमिंग करने के साथ-साथ डुपकियां लगा रहे है। विद्यालय के कमरों तक में पानी भर गया है। शिक्षक स्कूल के अंदर नहीं जा पा रहे हैं। इतना ही नहीं प्रदेश में तिमाही परीक्षा की घोषणा हो चुकी है, ऐसे में पानी से लबालब भरे स्कूल में पढ़ाई कैसे हो? स्कूल में जलभराव होने की वजह से बच्चों के लिए खेलने और स्विमिंग का जरिया बन गया है। बच्चे छलांग लगाते हुए नहा रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ खूब खेल रहे है।

कॉलेज के प्रिसिंपल ने विद्यालय को लेकर कही बड़ी बात
मीडिया से बातचीत करने पर बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए कार्ययोजना बना ली गई है। विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को दूसरे प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट किया गया है। वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में बने महाविद्यालय के प्रिसिंपल ने अलग ही बात का खुलासा किया है। पंडित हीरालाल छविराज कुंवर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ सुनील शुक्ला का कहना है कि ये विद्यालय कॉलेज परिसर में अवैध रूप से बना दिया गया है। जबकि इस विद्यालय के लिए दूसरी जगह जमीन आवंटित है। इसके लिए विभाग के अफसरों को कई बार पत्र भी लिखा गया। कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में अफसर भी अंजान बने हुए हैं।

प्रिसिंपल का मानना अधिकारी किसी घटना का कर रहे इंतजार
पंडित हीरालाल छविराज कुंवर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ सुनील शुक्ला आगे कहते है कि सूचना देने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग किस अनहोनी का इंतजार कर रहा है। अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी ये सोच रहे है कि कोई बड़ी घटना घट जाए, तब वो ध्यान देंगे। इस स्कूल के सारे अध्यापक भी घर पर बैठे हुए हैं। स्कूल में न तो कोई अध्यापक आता है और न ही बच्चे। कुछ बच्चे आते हैं तो वो यहीं नहाने लगते हैं। दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते है। 

सहारनपुर में 2 दिन पहले महिलाओं पर चाकू से किया था हमला, लोवर से गला घोटने के बाद इस हालत में मिला आरोपी का शव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

लखनऊ से प्रयागराज तक...यूपी के कई शहर घने स्मॉग की चपेट में, हवा की क्वालिटी खराब
उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा