हल्की बारिश के बाद प्रतापगढ़ के स्कूल में डुबकियां लगाते बच्चे, वीडियो हुआ वायरल

यूपी के जिले प्रतापगढ़ में हल्की बारिश के चलते स्कूल तालाब बन गया। जिसके बाद उसमें बच्चें छलांग और डुबकी लगा रहा है। विद्यालय की पढ़ाई बिल्कुल ठप है, स्कूल में शिक्षक तक नहीं जा रहे है। वहीं बीएसए का कहना है कि जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए कार्ययोजना बना ली गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2022 8:27 AM IST / Updated: Jul 30 2022, 02:34 PM IST

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में आए मानसून से जिस प्रकार नगर निगम की पोल खुल रही है तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग में भी सरकारी स्कूलों की पोल खुलती नजर आ रही है। बारिश के बाद स्कूलों में पानी भरता दिखाई दे रहा है। बीते दिन मथुरा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शिक्षिका ने कुर्सी का पुल बनाकर कक्षा तक पहुंची तो वहीं दूसरी ओर यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक सरकारी स्कूल में बारिश की वजह से पानी भर गया। पानी भरने की वजह से स्कूल में पढ़ाई बिल्कुल ठप हो गई है। विद्यालय के कमरों तक बरसात का पानी भर गया है।

स्कूल में जलभराव के चलते बच्चों को मिल गया खेलने का मौका
जानकारी के अनुसार शहर के संडवा चंद्रिका ब्लॉक के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में बारिश की वजह से पानी भर गया। बरसात के इस पानी में बच्चे स्विमिंग करने के साथ-साथ डुपकियां लगा रहे है। विद्यालय के कमरों तक में पानी भर गया है। शिक्षक स्कूल के अंदर नहीं जा पा रहे हैं। इतना ही नहीं प्रदेश में तिमाही परीक्षा की घोषणा हो चुकी है, ऐसे में पानी से लबालब भरे स्कूल में पढ़ाई कैसे हो? स्कूल में जलभराव होने की वजह से बच्चों के लिए खेलने और स्विमिंग का जरिया बन गया है। बच्चे छलांग लगाते हुए नहा रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ खूब खेल रहे है।

Latest Videos

कॉलेज के प्रिसिंपल ने विद्यालय को लेकर कही बड़ी बात
मीडिया से बातचीत करने पर बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए कार्ययोजना बना ली गई है। विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को दूसरे प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट किया गया है। वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में बने महाविद्यालय के प्रिसिंपल ने अलग ही बात का खुलासा किया है। पंडित हीरालाल छविराज कुंवर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ सुनील शुक्ला का कहना है कि ये विद्यालय कॉलेज परिसर में अवैध रूप से बना दिया गया है। जबकि इस विद्यालय के लिए दूसरी जगह जमीन आवंटित है। इसके लिए विभाग के अफसरों को कई बार पत्र भी लिखा गया। कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में अफसर भी अंजान बने हुए हैं।

प्रिसिंपल का मानना अधिकारी किसी घटना का कर रहे इंतजार
पंडित हीरालाल छविराज कुंवर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ सुनील शुक्ला आगे कहते है कि सूचना देने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग किस अनहोनी का इंतजार कर रहा है। अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी ये सोच रहे है कि कोई बड़ी घटना घट जाए, तब वो ध्यान देंगे। इस स्कूल के सारे अध्यापक भी घर पर बैठे हुए हैं। स्कूल में न तो कोई अध्यापक आता है और न ही बच्चे। कुछ बच्चे आते हैं तो वो यहीं नहाने लगते हैं। दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते है। 

सहारनपुर में 2 दिन पहले महिलाओं पर चाकू से किया था हमला, लोवर से गला घोटने के बाद इस हालत में मिला आरोपी का शव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'