परिषदीय स्कूल में मिड-डे मील के बर्तन धो रहे बच्चे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उन्नाव के सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के सरैयां गांव में स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में बीते दिन शनिवार स्कूल में चूल्हे पर खाना बनाने और बच्चों से बर्तन धुलवाने का वीडियो वॉयरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में शिकायत होने पर इंचार्ज शिक्षिका ने ग्राम प्रधान को धमकी दी है।

उन्नाव: सूबे में भाजपा सरकार रिपीट होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शिक्षा को लेकर 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत पिछले 4 अप्रैल से कर चुके हैं। लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता पर उन्नाव में एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। यूपी के उन्नाव जिले में स्थित एक परिषदीय स्कूल से ऐसी तस्वीर निकलकर आई। जिसने प्रदेश सरकार की ओर से बेहतर शिक्षा व्यवस्ठा को लेकर किए जा रहे बडे़-बड़े दावों को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्नाव के इस परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से बर्तन धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। 

स्कूल में बच्चों से धुलवाए जा रहे मिड-डे मील के बर्तन
उन्नाव के सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के सरैयां गांव में स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में बीते दिन शनिवार स्कूल में चूल्हे पर खाना बनाने और बच्चों से बर्तन धुलवाने का वीडियो वॉयरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में शिकायत होने पर इंचार्ज शिक्षिका ने ग्राम प्रधान को धमकी दी है। आपको बता दें कि सरैयां के उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगभग दो साल पहले गैस सिलेंडर चोरी हो गया था। जिसके बाद शिक्षिका ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही दूसरा सिलेंडर मंगवाया। इतना ही नहीं, रसोइयां अभी तक रसोई और कंडे से चूल्हे पर खाना पकाती रही। 

Latest Videos

मामले को लेकर कुछ बच्चों ने बताया कि खाना पकाते समय स्कूल में धुंआ भर जाता है और पढ़ाई में दिक्कत होती है। शनिवार को स्कूल से जुड़े इसी तरह के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें एक वीडियो में छात्र खुद बर्तन धो रहे हैं। दूसरे में रसोइयां लकड़ी और कंडे से चूल्हे खाना पका रही है। लेकिन इस वीडियो की पुष्टि एशियानेट न्यूज नहीं करता है। वहीं, इंचार्ज शिक्षिका अनुराधा विश्नोई ने बताया कि कोरोना के कारण सिलेंडर की कार्यवाही पूरी नहीं कर सकी, जल्द ही सिलेंडर मंगवाया जाएगा। 

मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी
इस मामले को लेकर उन्नाव के बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि चूल्हे पर खाना पकाना और बच्चों के बर्तन धोने का वीडियो संज्ञान में आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। इसके लिए जांच कमेटी बना ली गई है। रिपोर्ट सामने आने के बाद जल्द ही जिम्मेदारों पर कार्यवाई की जाएगी।

मायावती ने दिया करारा जवाब , कहा कांग्रेस अपना रही घिनौने हथकंडे, नही संभाल पा रही है अपना घर

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव