सार

मायावती ने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है।  जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी चुनाव के दौरान वह बसपा के साथ गठबंधन चाहते थे, लेकिन पूर्व सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया।

लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी के बयान को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि 'यूपी चुनाव के दौरान वह बसपा के साथ गठबंधन चाहते थे, लेकिन मायावती ने कोई जवाब नही दिया था'।  राहुल गांधी के इस बयान को लेकर मायावती ने अपना जवाब दिया है। मायावती ने कहा कि 'कांग्रेस अपना बिखरा हुआ घर संभाल लें। उन्होंने कहा कि राहुल का मुझे सीएम बनाने का बयान भी गलत है। मायावती ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी के बयानों का खंडन करती हूं और किसी पर टिप्पणी करने से पहले राहुल गांधी को 100 बार सोचना चाहिए।

मायावती को लेकर क्या कहा था राहुल गांधी ने
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मायावती पर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर ये आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि यूपी चुनाव के दौरान वो बसपा से गठबंधन करना चाहते थे, लेकिन मायावती ने कोई भी जवाब नही दिया था। जिसके बाद मायावती ने राहुल गांधी के इस बयान का प्रेस कांफ्रेस करके खंड़न किया है। इतना ही नही आगे राहुल गांधी ने कहा कि ‘कांशीराम जी ने खून-पसीना देकर दलितों की आवाज को जगाया. हमें उससे नुकसान हुआ, वह अलग बात है. आज मायावती जी कहती हैं, उस आवाज के लिए नहीं लड़ूंगी। खुला रास्ता दे दिया। इसकी वजह सीबीआई, ईडी और पेगासस है’। 

मायावती ने किया पलटवार
बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधे के इस बयान को लेकर पलटवार किया है और कहा कि कांग्रेस कि इस समय स्थिति बिल्कुल खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे जैसी है। मायावती ने कहा कि राजीव गांधी ने भी बसपा को बदनाम और कमजोर करने के लिए कांशीराम को सीआईए का एजेंट तक बता दिय़ा था।

सपा ने फिर उठाया महिला सुरक्षा का मुद्दा, कहा- मनचलों और शोहदों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे सरकार