बार में पार्टी के बाद संदिग्ध हालत में हाइवे पर मिला था चीनी नागरिक, इलाज के दौरान मौत

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 105 के पास शुक्रवार को घायल अवस्था में मिले चीनी नागरिक की मंगलवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गयी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2019 10:59 AM IST

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 105 के पास शुक्रवार को घायल अवस्था में मिले चीनी नागरिक की मंगलवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए उनके परिजनों का इंतजार कर रही है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

जानकारी के मुताबिक, चीनी नागरिक जांग लिसू उर्फ एरिक बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में 4 अगस्त को नोएडा आए थे। वह सेक्टर 70 स्तिथ एक गेस्ट हाउस में ठहरे थे। 29 अगस्त की रात को वो सेक्टर 63 में स्तिथ बैटरी बनाने वाली कम्पनी चलाने वाले संदीप कुमार व उनकी एक महिला दोस्त के साथ सेक्टर 18 के एक बार में पार्टी कर रहे थे। पार्टी के बाद तीनों कार से वापस लौटे थे। संदीप और महिला तो घर पहुंच गए, लेकिन एरिक गेस्ट हाउस नहीं पहुंचे। 

Latest Videos

पुलिस ने बताया की तहरीर के अनुसार, इन लोगों ने ज्यादा ड्रिंक की थी। एरिक बार-बार खिड़की से बाहर निकल रहा था। हो सकता है उसी के चलते एरिक कार से कहीं गिर गया हो जिसका संदीप और महिला को पता नहीं चला। दोनों ने एरिक को उस रात फोन भी मिलाया था, लेकिन बात नहीं हो पाई थी। अगले दिन एरिक एक्सप्रेस वे पर गम्भीर हालात में पड़ा मिला। आनन फानन में उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात उनकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की प्रार्थना सभा में सर्वधर्म, एक साथ दिखे सभी धर्मों के पुजारी
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम