चित्रकूट: गायों ने आटा समझकर खाया बम, 6 का फटा जबड़ा और 2 गंभीर रूप से हुई घायल

यूपी के चित्रकूट जिले में आटा बम खाने से गायों का जबड़ा फट गया और गंभीर रूप से कई गाय घायल भी हो गई। यह मामला शहर के भौरी गांव का है। जहां जगंलों में बम को आटा समझकर खाने से गाय के साथ कई बार हादसा हो चुका है।

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर विकासखंड के गांव में आटे से बने बम लपेटकर खेतों में डाल दिया गया था। जिसे गायों ने निवाला समझकर खा लिया। इसके बाद यह सारे बम उनके मुंह में फट गए। जंगलों में बम को आटा समझकर खाने से गाय का जबड़ा फट गया और वह लहूलुहान हो गई। इतना ही नहीं इस हादसे से पहले भी यहां पर गायों की इसी प्रकार मौत हो चुकी है। शिकारी जंगली जानवर का शिकार करने के लिए इस प्रकार का तरीका अपनाते है, जिसमें गंभीर रूप से गाय घायल हो चुकी है।

शिकारी आटे में लपेटकर रखते हैं बम
जानकारी के अनुसार यह मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के भौरी गांव का है। जहां जंगलों में बम को आटा समझकर खाने से गाय का जबड़ा फट गया और वह लहूलुहान हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए शिकारी, खेतों में आटा बम बना कर डाल देते हैं। जिसकी वजह से वहां चरने आने वाली जानवर आटा बम खाकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो उनकी मौत भी हो जाती है। इससे पहले भी दो गायों की मौत हो चुकी है। शिकारियों द्वारा रखा आटा बम खाने से गाय का जबड़ा फट गया, जिससे उसकी जीभ निकलकर बाहर आ गई।

Latest Videos

आटा बम से हो सकता है कोई बड़ा हादसा
इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गाय की हालत देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना कि शिकारियों द्वारा इस हरकत से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जानवरों के साथ-साथ इंसानों को भी अपनी जान गंवानी पड़ सकती है। वहीं भौंरी गांव में रामनरेश त्रिपाठी, राहुल प्रजापति, हरि मोहन त्रिपाठी, कल्पना ने बताया कि गांव के आसपास के लोग ही खेतों में शिकार करने के लिए आटे से बने बम को फेंक जाते हैं। इससे खेतों के आसपास या खेतो में चरने आए जानवर जब इसको अपने मुंह में लेते हैं तो इसके फटने के बाद या तो उनकी मौत हो जाती है उनका जबड़ा फट जाता है। फिलहाल इस मामले की सूचना के बाद रैपुरा पुलिस जांच करने में जुटी हुई है। 

प्रयागराज: कुकर बम की सूचना से इलाके में मची अफरा-तफरी, बम डिस्पोजल यूनिट के चेक करने पर मिली खास चीज

कानपुर: रुपए मांगने गए ठेकेदार को बिल्डर ने दी दर्दनाक मौत, मृतक के बेटे ने लगाए गंभीर आरोप

गोरखपुर: पत्नी के चरित्र पर शक होने पर पति ने चढ़ाई कार, मां को बचाने गए बेटे को पिता ने उतार दिया मौत के घाट

इटावा: 10वीं के छात्र ने रची खुद के अपहरण की कहानी, ताऊ को फोन कर मांगी फिरौती

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh