गधों के मेले में बिक रहे 'सलमान', 'शाहरुख' और 'रणबीर', जानिए किसकी कितनी है कीमत

यूपी के चित्रकूट में दिवाली की अगली सुबह यानि जमघट के दिन मंदाकिनी नदी के किनारे सलमान, शाहरुख, रणबीर और ऋतिक को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंची है। बता दें कि फिल्म स्टार्स के नाम पर गधों की बिक्री होती है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2022 8:23 AM IST

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में दिवाली की अगली सुबह एक अलग ही रौनक लेकर आती है। इस वर्ष मंदाकिनी नदी के किनारे सलमान, शाहरुख, रणबीर और ऋतिक आए हैं। इन्हें देखने के लिए चारों ओर दर्शकों की भीड़ लगी हुई है। इन्हें देखने के लिए लोग अलग-अलग राज्यों से यूपी पहुंचे हैं। आपको बता दें कि यहां पर बात फिल्म स्टार्स की नहीं बल्कि गधों की हो रही है। और फिल्म स्टार्स के नाम के ये गधे चित्रकूट के ऐतिहासिक 'गधा मेला' में बिकने के लिए आए हैं। वहीं बिहार के पशु व्यापारी मो. दिलशाल पिछले 15 सालों से इस मेले में आकर जानवर बेच रहे हैं। 

मुगल बादशाह के समय से लगता है ये मेला
दिलशाद बताते हैं कि गधा मेला 300 साल पुराना है और औरंगजेब के समय से लगता है। बताया जाता है कि औरंगजेब के करीबियों के पास जब घोड़ों की कमी होने लगी तो उसने अफगानिस्तान से बिकने के लिए अच्छी नस्ल के गधे और खच्चर मंगवाए थे। उन गधों की खरीददारी इसी चित्रकूट बाजार से हुई थी। वहीं मुगल बादशाह औरंगजेब ने इस गधों को अपनी सेना के बेड़े में भी शामिल किया था। दिलशाद ने बताया कि वह इस मेले में अपने साथ 7 पशुओं को लेकर आए हैं। इस 7 पशुओं में सबसे महंगा गधा सलमान है और इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है।

Latest Videos

फिल्मी कलाकारों के नाम पर दिए जाते हैं गधों के नाम
बता दें कि मंदाकिनी तट पर हर साल लगने वाले इस मेले में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के पशु व्यापारी शामिल होते हैं। इसके साथ ही देशभर से इन जानवरों के खरीददार इस मेले में पहुंचते हैं। व्यापारियों ने बताया कि यहां पर बिकने वाले गधों की पहचान फिल्मी कलाकारों के नाम पर होती है। व्यापारियों के अनुसार, गधों को बॉलीवुड कलाकारों का नाम देने से गधों की बिक्री बढ़ जाती है। वहीं व्यापारी मोइन ने बताया कि अच्छी नस्ल और बढ़िया कद काठी वाले खच्चरों का नाम सलमान रखा गया है। इसके अलावा ज्यादा भार ढोने वाले गधों का नाम रणबीर और ऋतिक दिया गया है। वहीं फुर्तीले खच्चरों को शाहरुख नाम से बुलाया जाता है। बता दें कि मेले में बिकने वाले गधों और खच्चरों का अलग-अलग रेट है।

जमघट के दिन होता है गधा मेला का आयोजन
चित्रकूट में धनतेरस से भाईदूज तक दीपदान का उत्सव मनाया जाता है। इस बार दीपोत्सव के मौके पर होने वाले इस उत्सव में शामिल होने के लिए पूरे देश से 3 लाख श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचे हैं। दिवाली के दूसरे दिन यानि कि जमघट के दिन से ‘गधा-मेला’ लगता है। मेला आयोजन के समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल त्रिपाठी ने बताया कि हर साल मंदाकिनी के किनारे लगने वाले इस मेले में करीब 5 हजार गधे आते हैं। जितने लोग इन गधों को खरीदने के लिए आते हैं, उससे कहीं अधिक लोग इन्हें देखने के लिए इस मेले में आते हैं। वहीं मेले की व्यवस्था का जिम्मा नगर पंचायत उठाती है। 

10 करोड़ का भैंसाः सेल्फी लेने के लिए मची होड़, मालिक ने कहा- 20 लाख रु. कमवा चुका है गोलू-2

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts