सार
यूपी के चित्रकूट जिले में भारत रत्न से सम्मानित राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की जयंती पर आयोजित चार दिवसीय ग्रामोदय मेला प्रदर्शनी में 10 करोड़ का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके साथ लोग फोटो लेने के लिए उतावले हो रहे है।
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के जिले चित्रकूट में 10 करोड़ का भैंसा चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल शहर में भारत रत्न से सम्मानित राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की जयंती पर आयोजित चार दिवसी ग्रामोदय मेला प्रदर्शनी में 10 करोड़ का भैंसा आकर्षण का केंद्र है। जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। इतना ही नहीं हर कोई भैंसे के साथ एक सेल्फी या तस्वीर लेने के लिए बेताब दिख रहा है। करोड़ों की कीमत वाले भैंसे का नाम गोलू-2 है। इसको हरियाणा के पशुपालक नरेंद्र सिंह प्रदर्शनी में लेकर आए है।
प्रतिदिन 32 किलो सूखा व हरा चारा खाता हैं भैंसा
10 करोड़ का भैंसा सिर्फ आकर्षण का केंद्र ही नहीं बल्कि 20 लाख से अधिक की कमाई भी की है। यह भैंसा चार साल छह महीने का है। वहीं इसके पिता का नाम पीसी 483 है, जो पूरे देश में प्रसिद्ध है। हरियाणा के पशुपालक नरेंद्र सिंह ने सरकार को नस्ल सुधार हेतु पीसी 483 को गिफ्ट में दिया था और गोलू-2 उसी भैंसा का बेटा है। यह भैंसा प्रतिदिन 32 किलो सूखा व हरा चारा, आठ किलो गेहूं, चना और 60 ग्राम मिनरल मिक्चर खाता है। इतना ही नहीं गोलू-2 नाम के भैंसे के सीमेन को बेंचकर पशुपालक नरेंद्र सिंह ने अभी तक करीब बीस लाख से अधिक की कमाई भी कर ली है।
पद्मश्री सम्मान से किया जा चुका है सम्मानित
पशुपालक नरेंद्र ने बताया कि इस भैंसे का पूरी दुनिया के अंदर कोई मुकाबला नहीं है। किसान भाइयों से अपील करना चाहूंगा कि अच्छे सीमेन का प्रयोग करके अच्छे पशु तैयार करें क्योंकि आज की महंगाई में वैसे भी पशु पालने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के पशुओं को पालने की वजह से उनको पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। देश में जहां भी कोई बड़ी प्रदर्शनी लगती है वह गोलू-2 भैंसे को वहां लेकर जाते हैं ताकि उस इलाके के किसान भाई इस भैंसे को देखकर जागूरूक हो और ऐसी ही नस्ल के पशु पाल सकें। फिलहाल भैंसे की कीमत जानकर ही लोग हैरान है और उसकी पर्सनाल्टी को देखकर फोटो लेने के लिए उतावले हो रहे है।
इनामी गैंगस्टर का पीछा करते उत्तराखंड पहुंची यूपी पुलिस पर FIR, 6 पुलिसकर्मी घायल