दुआ और राष्ट्रगान के बाद 6 घंटे तक चलेगी क्लास, सरकार ने यूपी के मदरसों को लेकर दिया ये आदेश

यूपी के मदरसों को लेकर सरकार ने आदेश दिया है। जारी नए आदेश के अनुसार मदरसों में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक क्लास चलेंगी। पढ़ाई की शुरुआत दुआ और राष्ट्रगान के बाद होगी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मदरसे अब कुछ बदले-बदले से दिखाई पड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत समय सारिणी में भी बदलाव किया गया है। अब यूपी के मदरसे 6 घंटे चलेंगे। सुबह 9 बजे से इनकी शुरुआत होगी और शिक्षक कार्य 3 बजे तक चलेगा। पहले सुबह 9 बजे से 2 बजे तक ही यहां पर पढ़ाई चलती थी। 

राष्ट्रगान और दुआ के बाद होगी पढ़ाई 
जारी आदेश के अनुसार मदरसे में सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक पढ़ाई होगी। सुबह 9 बजे दुआ और राष्ट्रगान से मदरसों के शिक्षण कार्य की शुरुआत होगी। परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने इसको लेकर जानकारी दी है। माना जा रहा है कि यह नई समय सारिणी एक अक्टूबर से लागू की जाएगी। गौरतलब है कि बीते दिनों जब मदरसों के सर्वे की शुरुआत हुई तो उसके बाद ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले दिनों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उसी कड़ी में अब यह बदलाव सामने आया है। मदरसों की शिक्षा को बेहतर करने के लिए माना जा रहा है कि सरकार ये प्रयास कर रही है। 

Latest Videos

आदेश जारी कर कहा- समय सारिणी का हो पालन
मंगलवार को जारी आदेश में बताया गया कि प्रार्थना दुआ और राष्ट्रगान का समय 9 बजे होगा। इसके बाद शिक्षण कार्य 9.20 से 12.00 बजे तक होगा। मध्यावकाश का समय दोपहर 12.00 बजे से 12.30 तक निर्धारित किया गया है। और 12.30 से 3.00 बजे तक द्वितीय पाली का शिक्षण कार्य होगा। रजिस्ट्रार/निरीक्षक जगमोहन सिंह ने यह आदेश जारी कर समय सारिणी का पालन करवाने को कहा है। माना जा रहा कि अन्य विद्यालयों के तरह ही अब मदरसों के छात्रों की शिक्षा के स्तर में भी बदलाव होगा। इसको लेकर आने वाले दिनों में कई और भी चीजें सामने आ सकती हैं। 

अयोध्या में 7.9 Cr. से बने लता मंगेशकर चौक का पीएम ने किया उद्घाटन, मोदी ने शेयर की दीदी की यादें

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi