CM योगी ने किया रेजीडेंसी में देश के सबसे बड़े ड्रोन शो का अवलोकन

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि रेजीडेंसी में वीरों ने अद्भुत साहस का परिचय दिया था। उत्तर प्रदेश पहले स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण केंद्र था। उन्होंने कहा कि कही मंगल पांडेय थे, तो कहीं झांसी की रानी थी। उन्होंने कहा कि हम सब उस पीढ़ी के हैं ,जिसको अपने आजादी के 75 वर्ष को मनाने का मौका मिला है।
 

लखनऊ: आजादी के 75वें वर्ष पर रेजीडेंसी लखनऊ में सोमवार को देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो शुरू हो गया। पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसका उद्घाटन किया।

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि रेजीडेंसी में वीरों ने अद्भुत साहस का परिचय दिया था। उत्तर प्रदेश पहले स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण केंद्र था। उन्होंने कहा कि कही मंगल पांडेय थे, तो कहीं झांसी की रानी थी। उन्होंने कहा कि हम सब उस पीढ़ी के हैं ,जिसको अपने आजादी के 75 वर्ष को मनाने का मौका मिला है।

Latest Videos

उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों ने कभी हार नहीं मानी। उनको अनगिनत यातनाएं दी गईं, लेकिन उनके अंदर आजादी का जज्बा था। सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना पर कंट्रोल करना पूरी दुनिया ने देखा भी है और सोचा है। उन्होंने कहा कि हर गरीब के पास अपना चूल्हा और रोजगार होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोई सोच नहीं सकता था कि कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती थी। लेकिन मोदी को बहुमत मिला, तो सब हुआ। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो गया है। काशी में भी यही किया गया। उन्होंने कहा कि हम एक ओर शिव की पूजा करेंगे, तो दूसरी ओर सैनिक को सम्मान भी देंगे।

इससे पहले पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के चौरी चौरा के 100 वर्ष में यह कार्यक्रम कर सबको गौरवांवित महसूस कराया है। उन्होंने कहा कि योगी उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़े कर्म योगी सीएम है।

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि रेजीडेंसी हमको देश के वीरों की याद दिलाता है। यह जगह हमको चौरी चौरा कांड की याद दिलाती है। यहां हर गोली की याद वीरों की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। अब देश प्रगति कर रहा है तो उसमें उत्तर प्रदेश का योगदान होना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश