चुनाव जीतने के बाद चंपावत में जनता को संबोधित करते समय इमोशनल हुए सीएम धामी, जानिए क्या कुछ कहा

Published : Jun 03, 2022, 05:18 PM IST
 चुनाव जीतने के बाद चंपावत में जनता को संबोधित करते समय इमोशनल हुए सीएम धामी, जानिए क्या कुछ कहा

सार

चंपावत उपचुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यहां के लोगों को संबोधित किया है। इस दौरान सीएम धामी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक उठे है।

चंपावत:  उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एतिहासिक जीत दर्ज की है। सीएम धामी ने कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी  को इस सीट पर 54212 मतों से हरा दिया है। पुष्कर धामी की इस जीत से बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ सीएम धामी ने इस जीत के लिए चंपावत के लोगों का आभार जताया है।  इस दौरान वो इमोशनल भी नजर आए है।

जीतने के धामी के छलके आंसू
चंपावत उपचुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद सीएम धामी ने चंपावत के लोगों को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि यहां से उनके बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने यहां के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि "मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि मैं जहां भी रहूंगा, जिस भी स्थिति में रहूंगा, हमेशा चंपावत के लोगों के दिलों में रहूंगा।" ये कहते हुए सीएम धामी लोगों के सामने इमोशनल हो गए। कुछ देर की चुप्पी के बाद उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे। सीएम धामी ने अपनी जीत के बाद लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि "ये चंपावत के लोगों की जीत है। मैं यहां पर विकास कार्यों के जरिए लोगों के आशीर्वाद को लौटाने की कोशिश करूंगा." 

चंपावत की जनता का जताया आभार
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उपचुनाव में मिली जीत पर ट्वीट करते हुए कहा, 'चम्पावत की देवतुल्य जनता ने विपक्ष को पूरी तरह नकारते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रवाद, लोककल्याण एवं सुशासन की विजय है, जो चम्पावत के चहुमुंखी विकास का नया अध्याय लिखेगी. सहृदय आभार चम्पावत।' 

Champawat By-Election Result: सीएम बने रहने के लिए धामी का उपचुनाव जीतना जरूरी, 57 हजार वोटों से चल रहे आगे

चंपावत विधानसभा उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लहराया जीत का परचम, 54, 121 वोट से जीते

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए