ड्रोन निर्माण इकाई को लेकर CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- स्थापना के लिए तैयार की जाए ठोस योजना

उत्तर प्रदेश दिवस की तर्ज पर ग्राम या नगर दिवस मनाया जा सकता है। नगर विकास और ग्राम विकास विभाग इस संबंध में ठोस कार्रवाई करें। योगी ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है,इसलिए केंद्र सरकार के ताजा दिशा-निर्देशों के अनुरूप संक्रमण के नए स्वरूप की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में ड्रोन (Drone) निर्माण इकाई की स्थापना के लिए अधिकारियों को ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि आपदा राहत, कृषि और कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन की महत्ता को देखते हुए प्रदेश में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाए।

अधिकारियों को दिए निर्देश
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि आईटीआई संस्थानों (ITI Institutes) में ड्रोन तकनीक के प्रशिक्षण के लिए सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं और इसके लिए आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से आवश्यकतानुसार मदद ली जाए। इसके साथ-साथ प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत ड्रोन के प्रयोग को लेकर राज्य स्तर पर स्पष्ट नियमावली तैयार की जाए। प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने एक अन्य महत्वपूर्ण आदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश का समृद्ध पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक इतिहास है, आवश्यकता है कि नगरों और ग्राम पंचायतों के इतिहास को भी संकलन किया जाए और हर गांव-हर शहर के बसने-बनने की अपनी कहानी है, इसे लिपिबद्ध कराया जाना चाहिए।

Latest Videos

प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इसके आधार पर उस गांव या शहर में उत्तर प्रदेश दिवस की तर्ज पर ग्राम या नगर दिवस मनाया जा सकता है। नगर विकास और ग्राम विकास विभाग इस संबंध में ठोस कार्रवाई करें। योगी ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है,इसलिए केंद्र सरकार के ताजा दिशा-निर्देशों के अनुरूप संक्रमण के नए स्वरूप की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

राजधानी लखनऊ में कोरोना का हाल
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। इसे देखते में शहर में 31 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके साथ ज्यादा केस होने पर आलमबाग, सरोजनीनगर, अलीगंज और सिल्वर जुबली को रेड जोन में शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इन इलाकों में सर्विलांस, ट्रेसिंग, टेस्टिंग के लिए टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बोले- राधे-राधे नहीं बोला तो कट जाएगी बिजली

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी