सीएम योगी की घोषणा- कोरोना के कारण जिनके पैरेंट्स की मौत उन बच्चों को हर महीने 4 हजार पेंशन देगी सरकार

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 6,019 एक्टिव केस हैं। 1,675,684 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।  कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 22,030 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2021 8:18 AM IST

गोरखपुर. COVID-19 के कारण जिन बच्चों के माता-पिता की डेथ हो गई है। योगी सरकार उन्हें 4 हजार रुपए हम महीने पेंशन देगी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा- ऐसे बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 4  रुपये हर महीने पेंशन दी जाएगी।  योगी आदित्यनाथ ने कहा- जब तक बच्चे 18 साल के नहीं हो जाते हैं तब तक उन लोगों को पेंशन मिलती रहेगी।

 

गोरखपुर में ऐसे बच्चों के आंकड़े देते हुए उन्होंने कहा, “गोरखपुर में छह बच्चे हैं। जिन्होंने कोरोना के कारण अपने पैरेंट्स को खो दिया है। वहीं, कम से कम 174 बच्चों ने परिवार के कमाने वाले को खो दिया है।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत ऐसे बच्चों के पढ़ाई की भी व्यवस्था करेगी।

इसे भी पढ़ें- बीच नदी में बंद हुआ नाव का इंजन, 150 लोग थे सवार, NDRF ने रात में रेस्‍क्‍यू कर बचाया

सीएम योगी ने कहा- 18 वर्ष से अधिक उम्र के और वर्तमान में तकनीकी पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा के लिए नामांकित बच्चों के लिए, राज्य सरकार उन्हें मुफ्त शिक्षा के साथ एक टैबलेट प्रदान करेगी। सीएम ने कहा- कोरोना महामारी में अपने माता-पिता या अभिभावक को खोने वाले प्रत्येक बच्चे के भरण-पोषण, शिक्षा और सुरक्षा हेतु उत्तरप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार उन बच्चों और युवाओं की मदद करने के लिए कई योजनाएं भी लेकर आई, जिन्होंने अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावकों को महामारी से खो दिया है।

यूपी में कोरोना के मामले
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 6,019 एक्टिव केस हैं। 1,675,684 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।  कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 22,030 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Share this article
click me!