सार

एनडीआरएफ के अधिकारी पीएल शर्मा ने बताया कि रात करीब 11 बजे नाव का इंजन बंद होने के कारण कई लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। गोरखपुर एनडीआरएफ केंद्र से एक टीम को तुरंत रवाना किया गया और लगभग रात को 2:20 बजे यहां पहुंची। 

कुशीनगर. उत्तरप्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में गुरुवार की एक नाव (boat) नारायणी नदी में फंस गई। नाव पर सवार करीब 100- 150 लोग सवार थे। इंजन फेल होने के कारण नाव बीच नदी में रात के 11 बजे बंद हो गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया। 


एनडीआरएफ के अधिकारी पीएल शर्मा ने बताया कि रात करीब 11 बजे नाव का इंजन बंद होने के कारण कई लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। गोरखपुर एनडीआरएफ केंद्र से एक टीम को तुरंत रवाना किया गया और लगभग रात को 2:20 बजे यहां पहुंची। मौके पर पहुंचने के 10 मिनट के भीतर बचाव अभियान शुरू कर दिया। नदी के उस हिस्से तक पहुंचने में समय लगा जहां नाव फंसी हुई थी।

 

एनडीआरएफ की टीम ने बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सभी लोगों को बचा लिया गया है। अब कोई भी नदी में नहीं फंसा है। उन्होंने बताया कि ये लोग नाव से नारायणी नदी पार कर रहे थे, लेकिन बीच नदी ही बोट का इंजन बंद हो गया. इस कारण सभी लोग बीच नदी ही फंस गए

यूपी के कई हिस्सों में हो रही है बारिश
यूपी के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। कई जिलों में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।