दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे CM योगी, गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने के साथ करेंगे कार्यों की समीक्षा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 12 जुलाई को गोरखपुर जाएंगे। वहां वो लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुटी भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान संचालित कर रही है, उसकी समीक्षा करेंगे। साथ ही गुरु पुर्णिमा के दिन गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2022 5:26 AM IST / Updated: Jul 09 2022, 11:04 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 12 जुलाई को गोरखपुर जाएंगे। इस दौरान वह मानसरोवर मंदिर में हुए जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण करेंगे और गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम योगी शहर विधानसभा क्षेत्र के दो बूथों पर बैठक कर बूथ सशक्तिकरण अभियान से मिशन 2024 को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे। इन सबके अलावा मुख्यमंत्री योगी विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं। 

सीएम किन बूथों पर करेंगे बैठक अभी नहीं हुआ है तय
भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए बूथ सशक्तिकरण अभियान संचालित कर रही है। इस अभियान में सभी विधानसभा क्षेत्रों में कमजोर बूथ को चिन्हित कर उस बूथ से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं को उत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा सीएम अपने गोरखपुर दौरे के समय विधानसभा चुनाव में जिन बूथों पर कम वोट पड़े, उन्हें चिन्हित कर प्रभाव डालने वाले कारकों को दूर करने के लिए दो बूथों पर बैठक करेंगे। फिलहाल सीएम किन दो बूथों पर बैठक करेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन उनके दौरे के पहले ही दिन बैठक होगी।

सीएम योगी के आगमन को लेकर नहीं जारी हुआ प्रोटोकॉल
सीएम योगी दौरे के पहले दिन ही गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर में पयर्टन विभाग की ओर से किए गए जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। यहां जनसभा भी होगी, जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री मंच से प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। उसके बाद रात्रि विश्राम गोरक्षपीठ में करेंगे और अगले दिन बुधवार यानी 13 जुलाई को सीएम मंदिर में आयोजित गुरु पुर्णिमा कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में हर साल हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। इस दिन यहां पूजन, कीर्तन और भंडारा भी आयोजित होता। हालांकि आपको बताते चले कि उनके आगमन को लेकर अभी प्रोटोकॉल नहीं जारी हुआ है मगर प्रशासन समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

कचहरी के चैंबर में घुसकर अधिवक्ता पर प्रोफेसर की पत्नी ने फेंका तेजाब, जानिए वारदात के पीछे की बड़ी वजह

मारपीट मामले में बीजेपी MLC समेत 9 के खिलाफ वारंट जारी, 4 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला

जमीनी विवाद में महिला को निर्वस्त्र कर हाथ-पैर बांधकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल