प्रयागराज हत्या मामले पर सीएम योगी ने जताया शोक, अफसरों को निष्पक्षता के साथ जांच करने के दिए कड़े निर्देश

Published : Apr 16, 2022, 10:49 AM IST
प्रयागराज हत्या मामले पर सीएम योगी ने जताया शोक, अफसरों को निष्पक्षता के साथ जांच करने के दिए कड़े निर्देश

सार

प्रयागराज के सामूहिक हत्याकांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने शोक जताते हुए तत्काल संज्ञान लेने के लिए कहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि तुरंत मौके पर पहुंचकर निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। यह घटना जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव की है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई। इस भयावह हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जाहिर करते हुए तत्काल संज्ञान लेने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्कल मौके पर पहुंचकर निष्पक्षता के साथ जांच करने के कड़े आदेश दिए है। उन्होंने कहा है कि जांच के दौरान दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

मृतक परिवार कौशांबी के थे रहने वाला
बता दे कि इस घटना को बीती रात को अंजाम दिया गया। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों को एक साथ मौत के घाट उतार दिया। संगम नगरी में यह घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव की है। जिस परिवार की मौत हुई वो कौशांबी के रहने वाले है लेकिन यहां पर किराए में रहते है। 

पति-पत्नी समेत तीन बेटियों की हत्या
परिवार में पति-पत्नी समेत तीन बेटियां थी। 12, सात और पांच वर्षिय तीन बेटियां, पति-पत्नी समेत पांच लोगों की गला काटकर हत्या कर दी। 42 वर्षीय राहुल तिवारी और उनकी पत्नी 38 वर्षीय प्रीति की तीन बेटियां थी। इस घटना में पांचों लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम बीती रात को दिया था।

पुलिस व डॉग स्क्वॉयड टीम पहुंची थी घटना स्थल
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी घटनास्थल में पहुंची। इसके अलावा सभी उच्च अधिकरी भी इस वारदात की सूचना प्राप्त होने के बाद घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया है। इसकी जांच करने में पुलिस जुटी हुई है। 

सामूहिक हत्याकाण्ड से ग्रामीणों में मचा है हड़कंप
यूपी के प्रयागराज में इस वारदात के सामने आने से सभी के होश उड़ गए है। क्योंकि एक ही परिवार के पांच लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई। पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस इसके पीछे की वजह जनाने के लिए जोरो शोरो से जुटी हुई है।  

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं