मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौवजवानों को एक बड़ी खुशकभरी देने की तैयारी में है। योगी ने कहा है कि सरकार के 100 दिन पूरे होने पर युवाओं के लिए नौकरी देने की बात कही है।
रामपुर : आज़म खान के गढ़ रामपुर में लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिलासपुर और पटवाई में जनसभाएं कीं है। भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर खूब तीर चलाए है।
रामपुर में गरजे सीएम योगी
लोकसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आज रामपुर में प्रचार करने गए थे। जहां पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'पहले सत्ता गुंडों के हाथ में थी, अब उत्तर प्रदेश से गुंडागर्दी का सफाया हुआ है। जो लोग उस वक्त कहते थे कि बच्चें हैं बच्चों से गलती हो जाती है, वे लोग भी आज यूपी में बहन बेटियों की इज्जत करते हैं। पहले युवाओं के लिए नौकरियां निकलती थीं तो खानदान वसूली के लिए निकल पड़ता था। नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल पाती थीं लेकिन, हमने पिछले पांच साल में पांच लाख सरकारी नौकरी दी हैं।'
सौ दिन पूरे होने पर सीएम योगी युवाओं को देगें सौगात
सीएम योगी ने कहा कि 'इस बार भी जिस दिन सरकार के सौ दिवस पूरे होंगे, दस हजार नौजवानों को हम नौकरी देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश विकास की राह पर चल पड़ा है। अपराध का हम लोग सफाया कर रहे हैं। उन्होंने जहां एक ओर सपा नेता आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि रस्सी जल गई लेकिन, ऐंठन नहीं गई, अब ऐंठन निकालने का भी हम काम करेंगे। वहीं दूसरी ओर रामपुर के हुनर की तारीफ की है। यहां के चाकू को वैश्विक पटल पर पहुंचाने की बात कही है।'
अग्निपथ योजना के युवाओं को बताये लाभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में अग्निपथ एक नई योजना लेकर आए हैं ।आप देखना कितने अच्छे परिणाम आएंगे। कहा कि दुनिया का हर विकसित देश पहले ही उसका अनुसरण कर चुका है। अग्निपथ योजना के माध्यम से 10 लाख नौजवान लोगों को एक साथ मिलिट्री में जाने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही 4 वर्ष के बाद 25 फ़ीसदी नौजवान जो मिलिट्री के कार्यक्रम के साथ आगे भी जुड़ना चाहेंगे और भी कई जगह युवाओं को इसका फायदा मिलेगा।
ओडिशा के नक्सली हमले में हाथरस का सीआरपीएफ जवान हुआ शहीद, गश्त के दौरान टुकड़ी पर लगाया था घात