सीएम योगी को राजनीति में मिला 'इंडियन ऑफ द ईयर' का अवार्ड, पीएम नरेंद्र मोदी समेत जनता को किया समर्पित

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राजनीति के क्षेत्र में सीएनएन न्यूज-18 ने ‘इंडियन ऑफ द ईयर 2022’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम योगी खुद तो शामिल नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने अवार्ड को पीएम मोदी समेत जनता को समर्पित किया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राजनीति के क्षेत्र में मीडिया समूह सीएनएन न्यूज-18 की ओर से इंडियल ऑफ द ईयर 2022 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सीएम योगी को राजनीति श्रेणी में उनके शानदार काम के लिए यह सम्मान मिला है। इस कार्यक्रम में सीएम योगी खुद तो शामिल नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने अपने संदेश में यूपी के लोगों का इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को लगातार में दूसरी बार सत्ता में लाकर उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया है। 

25 करोड़ जनता के साथ नरेंद्र मोदी है अवॉर्ड के असली हकदार
इतना ही नहीं सीएम योगी ने अवार्ड को प्रदेश की 25 करोड़ जनता को समर्पित करते हुए कहा कि इस सम्मान के असली हकदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड समारोह में राजनीति के अलावा खेल, मनोरंजन, स्टार्टअप, जलवायु, सोशल चेंज इत्यादि श्रेणियों में प्रेरणास्पद कार्य करने वाली भारतीय हस्तियों को सम्मानित किया गया है। इसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राजनीति की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और तीन बार यूपी के सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उत्तर प्रदेश में तीन दिन के शोक के कारण मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

Latest Videos

न्यूज चैनल को धन्यवाद देने के साथ शामिल नहीं होने पर खेद किया व्यक्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं अपने राज्य के लोगों को मुझ पर विश्वास जताने और भाजपा को दूसरी बार सत्ता में लाने के लिए धन्यवाद देता हूं। 37 साल बाद, हमने उत्तर प्रदेश के रिकॉर्ड को दो-तिहाई वोटों के साथ तोड़ दिया। यह जनता के विश्वास का ही प्रतीक है और इस अवार्ड के असल हकदार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीएनएन न्यूज-18 को यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद भी दिया और लोकतांत्रिक नैतिक पत्रकारिता मूल्यों को बनाए रखने के लिए न्यूज चैनल की सराहना भी की। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर खेद भी व्यक्त किया।

इनामी गैंगस्टर का पीछा करते उत्तराखंड पहुंची यूपी पुलिस पर FIR, 6 पुलिसकर्मी घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार