बरेली: मंत्री के भतीजे ने शराब के नशे में रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, घटना का वीडियो हुआ वायरल

Published : Oct 12, 2022, 06:47 PM IST
बरेली: मंत्री के भतीजे ने शराब के नशे में रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, घटना का वीडियो हुआ वायरल

सार

यूपी के बरेली में मंत्री के भतीजे ने शराब के नशे में एक रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसने रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के अलावा वहां के सामान को भी तोड़फोड़ दिया। इस घटना के बाद रेस्टोरेंट मालिक ने मंत्री के भतीजे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मंत्री के भतीजे ने होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि वनमंत्री अरुण कुमार के शराबी भतीजे अमित ने शराब के नशे में रेस्टोरेंट खुलवाने की जिद करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसने होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने लगा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने मंत्री के भतीजे का नाम सुनते ही उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद आरोपी अमित मौके से फरार हो गया। पुलिस के इस रवैये को लेकर होटल स्टाफ ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

मंत्री के भतीजे ने रेस्टोरेंट मालिक से मांगी 1 लाख की रंगदारी
बता दें कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में योगी सरकार के मंत्री अरुण कुमार के भतीजे अमित ने जनकपुरी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया। होटल मालिक नरेश ने मंत्री के भतीजे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने साथियों के साथ उनके रेस्टोरेंट में आया था। वह होटल चलाने के बदले में 1 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था। इसके बाद वग देर रात तक होटल खुलवाने की जिद करने लगा। इस पर होटल के कर्मचारियों ने उसका विरोध किया तो उसने अपनी चाचा के पद का रौब दिखाना शुरू कर दिया और होटल के गेट पर गाड़ी चढ़ाकर उसे चकना चूर कर दिया।

 

मंत्री के भतीजे ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़
होटल मालिक सुशांत ने घटना के बाद मंत्री के भतीजे के खिलाफ मारपीट, रंगदारी मांगने और गाड़ी चढ़ाने जैसे गंभीर आरोप लगाकर प्रेमनगर थाने में लिखित शिकायत दी। वहीं पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है। सत्कार रस्टोरेंट के मालिक नरेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि रोज कि तरह रेस्टोरेंट अपने टाइम पर बंद हो गया था। इसके बाद रेस्टोरेंट में कर्मचारी खाना खा रहे थे। तभी मंत्री का भतीजा अपनी होंडा कार में साथियों के साथ उनके रेस्टोरेंट में पहुंचा और हंगामा करते हुए कहने लगा कि नरेश कश्यप कहां है। उसे बाहर निकालो, मैं उसे देख लूंगा। इस घटना के बाद वह फिर से करीब 11 बजे के आसपास रेस्टोरेंट में आकर तोड़फोड़ करने लगा। 

पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं तीसरी बार में आकर उसने वाश बेसिन और काउंटर में तोड़फोड़ की। होटल मालिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री का भतीजा काफी देर तक वहां पर हंगामा करता रहा। इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक का परिवार सिविल लाइन स्थित वन मंत्री अरुण कुमार के घर पहुंचा। लेकिन उनके यहां दरवाजा नहीं खोला गया। जिसके बाद पीड़ित परिवार वापस लौट आया। वहीं प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर मेहर सिंह ने बताया कि अमित नामक युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है। मामले की जांच कराए जाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 

महिला टीचरों को भेजता था गंदे मैसेज, स्कूल से निकाले जाने के बाद आरोपी ने कक्षा 6 की छात्र के साथ की ऐसी हरकत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा