यूपी के सीएम ने 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उसके बाद योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने भाषण देते हुए कहा, 'भारत का संविधान दुनिया के अन्य देशों में अलग ही छाप छोड़ता है।'
लखनऊ: देश में आज 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी देशवासी गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबे हुए हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश में भी गणतंत्र दिवस के पर्व पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। हर तरफ बड़ी-बड़ी इमारतों के साथ चौराहे तिरंगे के रंग में रंगे हुए नजर आए। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर यूपी के सीएम ने 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उसके बाद योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने भाषण देते हुए कहा, 'भारत का संविधान दुनिया के अन्य देशों में अलग ही छाप छोड़ता है। भारत का संविधान भारतीय होने का गौरव प्रदान करता है। भारत की उपल्बधियों पर हम सबको गौरव करना चाहिए। दुनिया के अंदर भारत को कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता है।'
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी गणतंत्र दिवस की बधाई
आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 73वें गणतंत्र दिवस की सोशल मीडिया पर भी लोगों को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है। आइए, हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों। जय हिंद!'