मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानिए क्या है आगे का कार्यक्रम

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने श्री कृष्ण जन्मस्थान के दर्शन किए। सीएम योगी इसके बाद राधा-कृष्ण के दर्शन के लिए भागवत भवन भी पहुंचे। सीएम मंगलवार को आगरा भी जाएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2022 6:03 AM IST

मथुरा: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय प्रवास पर मथुरा में हैं। दूसरे दिन मंगलवार को सुबह उन्होंने श्री कृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर दर्शन किए। यहां उनके द्वारा गर्भगृह, ठाकुर केशव देव मंदिर, योगमाया मंदिर का दर्शन किया गया। तकरीबन 15 मिनट तक सीएम जन्मस्थान पर रहें। जन्मस्थान परिसर में ही स्थित भागवत भवन में राधा-कृष्ण के दर्शन भी उनके द्वारा किए गए। सीएम ने यहां पर पूजा अर्चना भी की। 

 

भ्रमण के बाद बैठक में लेंगे हिस्सा 
सीएम योगी का काफिला कार से गोकुल स्थित रसखान समाधि स्थल के लिए रवाना किया गया। रसखान समाधि स्थल का जीर्णोद्धार किया गया। परिसर में भृमण के बाद ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। उनके सामने तकरीबन चार हजार करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा गया। यहां से सीएम बरसाना पहुंचेंगे। यह वह राधारानी के साथ संत विनोद बाबा से मिलने के लिए आश्रम जाएंगे। सीएम योगी के मथुरा के दो दिवसीय दौरे को लेकर लगातार तैयारी जारी थी। कार्यक्रम को लेकर अधिकारी भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर थे। 

आगरा में भाजपा नेताओं से होगी मुलाकात 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर तकरीबन एक बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। यह कुछ देर ठहरने के बाद वह राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। आगरा में उनकी मुलाकात भाजपा के कई नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी होगी। सीएम योगी के आगमन को लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौक चौबंद है। सीएम के आगमन को लेकर अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं। 

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे सीएम योगी, विधिवत पूजा-अर्चना करके मांगी मन्नत, देखें तस्वीरें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों